हरारेः हरारे में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने सोमवार को जिम्बाब्वे को 13 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन वनडे की सीरीज में जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप कर दिया। आखिरी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 49.3 ओवर में 276 रन पर सिमट गई।

तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 95 गेंद में 115 रन की शानदार पारी खेली। एक समय ऐसा लगा कि वह अपनी टीम को जीत दिला देंगे, लेकिन शार्दूल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल ने उनका शानदार कैच पकड़ा और उनकी पारी का अंत कर दिया। भारत की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दीपक चाहर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के खाते में 2-2 विकेट आए।

वहीं टीम इंडिया के लिए मैच में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। पंजाब के इस बल्लेबाज ने 97 गेंद में 130 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, ईशान किशन ने भी अपने वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई। ब्रैड एवंस ने शानदार गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।

सीरीज में 3-0 की जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 62 मैच खेले हैं और उन्हें 54 मुकाबलों में जीत मिली है। इस जीत के साथ भारत ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में 54 जीत हासिल कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here