दिल्लीः  देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एसयूवी लवर्स के लिए भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश किए हैं, जिनमें एक्सयूवी700, थार और नई स्कॉर्पियो-एन के साथ ही एक्सयूवी300 की भी खूब चर्चा होती है। एक्सयूवी300 कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाने में उतनी कामयाब नहीं हुई है, जितनी उम्मीद थी,  लेकिन अब आने वाले समय में यह इस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार टाटा नेक्सॉन के साथ ही हालिया लॉन्च नई मारुति ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट को कड़ी टक्कर देने के लिए फेसलिफ्ट अवतार में आ रही है। महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में काफी सारे नए फीचर्स के साथ ही कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। तो चलिए आज हम आपको इस नई कार की खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 130 पीएस की पावर और 230 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सयूवी300 का 1.5 लीटर डीजल इंजन 117 पीएस की पावर और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स है। मौजूदा एक्सयूवी300 की कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये तक है। वहीं, एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को 9 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।

महिंद्रा की अपकमिंग एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी फ्रंट ग्रिल, महिंद्रा का नया लोगो, नए डिजाइन वाले हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही बड़ा क्रोम स्लैट देखने को मिलेगा। महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को नए कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, खूबियों की बात करें तो अपकमिंग एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में वायरेलस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिल सकते हैं। आने वाले समय में इस एसयूवी के बारे में और भी नई जानकारियां सामने आ जाएंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here