स्पोर्ट्स डेस्कः पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट से पहले तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण शाहीन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। आपको बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 28 अगस्त को भारत से होना है। इसके बाद 4 सितंबर को भी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी।

पीसीबी (PCB) यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  ने शनिवार शाहीन के एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट से बाहर होने की जानकारी दी। पीसीबी ने बताया कि तेज गेंदबाज को वापसी करने में 4 से 6 सप्ताह का समय लगेगा। स्कैन रिपोर्ट आने के बाद PCB ने विशेषज्ञों से सलाह ली थी। इसके बाद यह तय हुआ कि वे लंबे समय तक नहीं खेल पाएंगे।

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन के बाहर से होने से भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को बड़ी राहत मिली है। टी-20 इंटरनेशनल में शाहीन करीब 70 फीसदी मैचों के पहले ओवर में विकेट चटकाते हैं। उन्होंने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भी पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट लिया था। इसके बाद उन्होंने केएल राहुल और विराट कोहली को भी पवेलियन की राह दिखाई थी। उस मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। यह वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान के हाथों पहली हार थी।

पीसीबी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि शाहीन के ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक फिट हो जाने की उम्मीद है। एशिया कप और वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में शाहीन उपलब्ध नहीं होंगे।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here