Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
अरबी घोड़ा, पर्शियन बिल्ली, हीरे के 15 झुमके, महाठग सुकेश ने जैकलीन को दिए थे और कौन-कौन से तोहफे - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: मनोरंजन

अरबी घोड़ा, पर्शियन बिल्ली, हीरे के 15 झुमके, महाठग सुकेश ने जैकलीन को दिए थे और कौन-कौन से तोहफे

मुंबईः पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप को लेकर गोल्ड डिगर और शुगर डैडी जैसे शब्दों का खूब इस्तेमाल हो रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की तस्वीरें जब महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ वायरल हुईं, तो यूजर्स ने इन दो शब्दों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया। यह दोनों शब्द नए नहीं हैं लेकिन दोबारा से इन शब्दों का प्रयोग होने की वजह से तमाम लोगों के लिए यह नया है। आपको बता दें कि जब कोई महिला प्यार की बजाए किसी की संपत्ति के लिए रिश्ते में आती है, तो उसे गोल्ड डिगर कहते हैं।

वहीं शुगर डैडी टर्म भी काफी पुराना है। इसमें डैडी जैसा कुछ नहीं है और यह उस रिश्ते के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जब एक कम उम्र की लड़की किसी बेहद रईस और उम्रदराज शख्स के साथ रिश्ते में आ जाती है। यह भी कहा जाता है कि यह रिश्ता औपचारिक नहीं होता, सिर्फ एक- दूसरे की जरूरतों पर आधारित होता है। एक समय चीन में बकायदा सरकार की ओर से स्कूली छात्राओं को यह चेतावनी जारी की गई थी कि वह रईस लोगों के बहकावे में ना आएं।

श्रीलंकाई मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें, तब बढ़नी शुरू हुईं जब उनकी तस्वीरें 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ वायरल हुईं। आपको बता दें कि 2017 से जेल में बंद सुकेश पिछले साल जमानत पर था। इसी दौरान ली गई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई,  जिसके बाद जैकलीन पर ईडी ने शिकंजा कस दिया।

ईडी की पूछताछ में जैकलीन ने पिछले साल अक्टूबर में बताया था कि सुकेश ने तोहफे में 52 लाख रुपये का अरबी घोड़ा और तीन पर्शियन बिल्ली दी थीं। एक बिल्ली की कीमत करीब नौ लाख रुपये है। इसके अलावा हीरे के पंद्रह झुमके भी दिए थे। रिलेशनशिप को लेकर ईडी को पूछताछ में बताया था कि सुकेश ने तोहफे में हीरे से जड़े कान के पंद्रह झुमके, कई रंगों के बेशकीमती पत्थर से जड़े ब्रेसलेट और दो हरमीस कंपनी के ब्रेसलेट दिए थे। बैग, जिम वियर, महंगे जूते और रोलेक्स की घड़ी भी दी थी।

ईडी ने इसी साल 30 अप्रैल को बयान जारी कर बताया था कि महाठग सुकेश ने आपराधिक गतिविधियों या वसूली से कमाए पैसे से जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए। सुकेश ने जैकलीन तक तोहफे पहुंचाने के लिए अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी का इस्तेमाल किया था।

सुकेश के साथ जैकलीन तस्वीरें वायरल होने के बाद ईडी ने जांच का दायरा बढ़ाया और जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति और 15 लाख रुपये कैश जब्त किया था।

ईडी के अनुसार सुकेश ने अभिनेत्री के परिवार को भी 1.44 करोड़ रुपये की रकम भी दी। थी। परिवार तक इस पैसे को पहुंचाने के लिए सुकेश ने अंतरराष्ट्रीय हवाला कारोबारी अवतार सिंह कोचर की मदद ली थी।

इसके अलावा ईडी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर ये भी खुलासा किया था कि सुकेश ने जैकलीन की तरफ से एक स्क्रिप्ट राइटर को 15 लाख रुपये दिए थे। ये पैसा जैकलीन के लिए एक वेब स्टोरी लिखने के एवज में दिया गया था। ये रकम भी ईडी ने अटैच की थी।

महाठग सुकेश ने जैकलीन को मिनी कूपर कार भी तोहफे में दी थी। हालांकि बाद में वह कार अभिनेत्री ने सुकेश को लौटा दी। भारत में इस कार की कीमत 40 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक है। सुकेश मामले में ईडी द्वारा फाइल की गई चार्जशीट में ईडी ने बताया था कि सुकेश ने जैकलीन की मां और बहन को भी बीएमडब्ल्यू कार दी थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल अप्रैल में कहा था कि सुकेश चंद्रशेखर पिछले साल फरवरी से लेकर अगस्त तक नियमित जैकलीन के संपर्क में था। दिल्ली पुलिस ने पिछले वर्ष सात अगस्त को सुकेश को गिरफ्तार किया था। ईडी ने इस मामले में चंद्रशेखर उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल, पिंकी ईरानी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में ईडी जैकलीन के खिलाफ पांच दिसंबर 2021 को लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इसके बाद मुंबई से मस्कट जा रहीं जैकलीन को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया था। इससे पहले जैकलीन ईडी के समन पर कई बार पूछताछ के लिए नहीं पहुंची थीं।

महाठग सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु निवासी है। कहा जाता है कि 17 साल की उम्र से ही उसने ठगी शुरू कर दी थी। ठगी की शुरुआत उसने नौकरी दिलाने के नाम पर की। सुकेश पर 100 से ज्यादा लोगों से नौकरी के नाम पर 75 करोड़ से अधिक की रकम का ठगी का आरोप है।

साल 2017 में वह चर्चा में तब आया जब, उसे चुनाव आयोग रिश्वत मामले में तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया। सुकेश पर आरोप था कि दो पत्तियों वाले चुनाव चिह्न के मामले में अफसरों को रिश्वत देने के लिए एआईएडीएमके नेता टीटीवी दिनाकरण से पैसे लिए थे। पुलिस के अनुसार एआईएडीएमके नेताओं से सुकेश ने 50 करोड़ की डील की थी। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से पुलिस ने 1.3 करोड़ रुपये बरामद किए थे। चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत कुछ अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी करने के आरोप हैं।

Delhi Desk

Recent Posts

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

3 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

3 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

3 days ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

4 days ago