दिल्लीः दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एवं टेस्ला के सीईओ (CEO) यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने पहले 36 हजार करोड़ की मार्केट वैल्यू वाला फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने का ऐलान किया, लेकिन अब वह अपने बयान से पलट गए हैं। मस्क ने पहले ट्विटर पर मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने की बात कही, इसके बाद यूजर्स ने इस पर उनसे सवाल किए, तो वह अपनी बात से पलट गए और कहा कि मैं मजाक कर रहा था। आपको बता दें कि मस्क जिस ट्विटर पर यह मजाक किया, उसे खरीदने की डील करके भी वह कैंसल कर चुके हैं।
आपको बता दें कि एलन मस्क अपने गैरजिम्मेदार ट्वीट के लिए चर्चित रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मजाकिया लहजे में उन्होंने राजनीतिक पार्टी से अपना जुड़ाव बताते हुए लिखा था कि यह बहुत ही स्पष्ट है कि मैं आधा रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन करता हूं और आधा डेमोक्रेटिक पार्टी का।
आपको बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब अमेरिकी ग्लेजर परिवार के पास है। इसे ग्लेजर परिवार ने 2005 में 7,577 करोड़ रुपए में खरीदा था। मस्क के मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब खरीदने के पोस्ट पर ग्लेजर परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फोर्ब्स के मुताबिक मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब की मार्केट वैल्यू करीब 36 हजार करोड़ रुपए है।
दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल क्लबों में से मैनचेस्टर यूनाइटेड एक है। क्लब ने 13 बार प्रीमियर लीग का खिताब और तीन बार यूईएफए (UEFA) चैंपियन्स लीग का खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा क्लब 20 बार इंग्लैंड का चैंपियन भी रहा है।
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का सौदा तोड़ दिया था। इस पर ट्विटर ने मस्क पर मुकदमा भी दायर किया है। ट्विटर ने कहा है कि अरबपति मस्क स्पैम खातों का इस्तेमाल सौदे से बाहर निकलने के बहाने के रूप में कर रहे हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः अब राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत…
दिल्लीः मौजूदा समय में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं डिजिटल युग में साइबर अपराधी नए-नए…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनवमी के मौके पर छह अप्रैल को तमिलनाडु के पंबन में बने देश के पहले वर्टिकल…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को (छह अप्रैल) को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। वह रामनवमी के मौके पर तमिलनाडु…
दिल्लीः 12 घंटे से ज्यादा लंबी की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा से पास हो…
वाशिंगटनः अमेरिका ने भारत के साथ जैसा को तैसा व्यवहार करने की धमकी दी है। अमेरिका ने कहा है कि…