पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में नए मंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल नहीं होंगे। आपको बता दें कि पहले कुशवाहा का नाम मंत्री पद की रेस में चल रहा था, लेकिन बाद में मंत्रिमंडल विस्तार से उनका नाम काट दिया गया। इसके बाद वे पटना से दिल्ली चले गए। अभी वे राष्ट्रीय राजधानी में ही हैं और पटना में मंगलवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन से हाथ मिलाता, तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि नए मंत्रिपरिषद में उपेंद्र कुशवाहा को भी जगह मिलेगी। कुशवाहा को भी लग रहा था कि इस बार उनका मंत्री बनना तय है, लेकिन अचानक आलाकमान ने उनका नाम लिस्ट से बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि नाम कटने से उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं और इसलिए वे दिल्ली चले गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त को पटना के मौर्या होटल में जेडीयू के कुशवाहा नेताओं की बैठक हुई थी। इसमें जाति के कई नेताओं ने उपेंद्र को मंत्री न बनाने की बात कही गई। इस बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और कई विधायक-सांसद शामिल हुए थे।
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पार्टी के भीतर भारी नाराजगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जेडीयू में विलय कराकर उन्हें संसदीय बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था। बताया जाता है कि उपेंद्र के जेडीयू में बढ़ते कद से पार्टी में कुशवाहा जाति के नेता नाराज हैं। फिलहाल उपेंद्र को संगठन में ही काम करने की सलाह दी गई है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…