मुंबईः शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं रहे। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आज यानी रविवार को 62 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अस्पताल ने सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की।
झुनझुनवाला 7 अगस्त को ‘अकासा एयर’ की लॉन्चिंग के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर नजर आए थे। यह आखिरी मौका था, जब झुनझुनवाला सार्वजनिक रूप से नजर आए थे। आपको बता दें कि इस एयरलाइन में राकेश झुनझुनवाला की भी बड़ी हिस्सेदारी है। झुनझुनवाला का कई कंपनियों में निवेश है।
राकेश झुनझुनवाला को भारत के वॉरेन बफेट के रूप में जाना जाता था। वह देश के सबसे सफल निवेशकों में से एक रहे। राकेश ने 1985 में 5000 रुपए के साथ निवेश करना शुरू किया। उस समय BSE इंडेक्स 150 पर था। उन्होंने 2003 में पत्नी रेखा के कहने पर अपनी खुद की स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रेयर एंटरप्राइजेज की स्थापना की थी। इसके नाम में उन्होंने अपनी और अपनी पत्नी रेखा के नाम के पहले दो अक्षरों पर रखा है।
उन्होंने राकेश से ‘Ra’; रेखा से ‘Re’ को शामिल किया था। राकेश सही निर्णय, संभावित मल्टीबैगर में निवेश और जरूरत के अनुसार पोर्टफोलियो में बदलाव करते रहे, जिसने उन्हें शेयर मार्केट का बिग बुग बना दिया। एक्सचेंजों पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार जून क्वार्टर में राकेश झुनझुनवाला के पास 32 कंपनियों शेयर हैं। इन 32 कंपनियों में अनंत राज, टाटा मोटर्स, टाइटन, फेडरल बैंक, नजारा, स्टार हेल्थ जैसी कंपनियां शामिल है।
आपको बता दें कि झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था। 1990 के दशक में भारतीय स्टॉक मार्केट में कई प्रतिष्ठित कार्टेल थे।
ऐसा ही एक कार्टेल मनु मानेक का था जो बियर कार्टेल था। इस कार्टेल को ब्लैक कोबरा कहते थे और इसे राधाकिशन दमाणी और झुनझुनवाला भी फॉलो करते थे। पत्रकार सुचेता दलाल ने हर्षद मेहता के घोटालों का खुलासा किया था, जिसके बाद मार्केट क्रैश कर गया था।
राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयरलाइन में 35 मिलियन डॉलर यानी करीब 278 करोड़ रुपए का निवेश किया है। उनकी इस एयरलाइन में करीब 40% हिस्सेदारी है। वो एयरलाइन के बिजनेस में ऐसे समय में उतरे जब फ्यूल प्राइस काफी हाई है और कई कंपनियां परेशानियों से जूझ रही है।
हालांकि, अकासा एयर के लॉन्चिंग पर उन्होंने कहा था, ‘बहुत से लोगों के मन में सवाल है। मैंने एक एयलाइन क्यों शुरू की। उनके सवाल का जवाब देने के बजाय मैं सिर्फ कहूंगा कि मैं फेल होने के लिए तैयार हूं। कोशिश नहीं करने के बजाय प्रयास करने के बाद नाकाम होना बेहतर है।’
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा साम्राज्य छोड़ गए हैं। उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटे आर्यमान और आर्यवीर झुनझुनवाला हैं। राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ करीब 46 हजार करोड़ रुपए है।
अकासा एयर में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी की कुल हिस्सेदारी 40% से ज्यादा है। स्टार हेल्थ एलाइड इंश्योरेंस में भी वो प्रमोटर है। जून क्वार्टर में इसमें उनकी हिस्सेदारी करीब 17.46% थी। ऐसे में अब उनकी पत्नी पर इस साम्राज्य को संभालने की पूरी जिम्मेदारी आ गई है। वो अपने बच्चों के साथ मिलकर अब इसे संभालेंगी। झुनझुनवाला के चले जाने से उनके एयरलाइन और अन्य बिजनेस को अब बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…