मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को लोग अक्सर ‘कनाडा कुमार’ कहकर ट्रोल करते हैं। इस मुद्दे पर अभिनेता अक्षय ने हाल ही में बताया कि वह भारत में टैक्स का भुगतान करते है और उनके पास अभी भी कनाडा की नागरिकता है। 2019 में कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन करने और लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान छोड़ने के बाद अक्षय की आलोचना की गई थी। अक्षय बताया कि एक वक्त पर वह काफी हतास हो गए थे और उनकी फिल्में नहीं चलने के बाद वह कनाडा जाने के बारे में भी सोच रहे थे।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब अक्षय (Akshay Kumar) ने अपनी नागरिकता के बारे में खुलासा किया है। इससे पहले ‘कॉफ़ी विद करण 7’ पर करण जौहर ने एक्टर से पूछा कि क्या वह ट्रोल हो जाते हैं और अक्षय ने तुरंत जवाब दिया कि वह ज्यादा ऑनलाइन नहीं जाते हैं। उन्होंने कहा, “अधिक से अधिक, वे कनाडा के बारे में लिखते हैं। जिसकी मुझे परवाह नहीं है।“ जब करण ने कहा, “ट्रोल्स आपको कनाडा कुमार कहते हैं,’ अक्षय ने जवाब दिया, ‘हां, कनाडा कुमार, ठीक है, मुझे बुलाओ।“ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा कि वह एक भारतीय हैं जो हमेशा ऐसे ही रहेंगे।
अक्षय ने कहा कि कुछ साल पहले मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं। लगभग 14-15 फिल्मों ने काम नहीं किया था। इसलिए मैंने सोचा कि शायद मुझे कहीं और जाकर वहां काम करना चाहिए। उन्होंने खुलासा किया कि यह उनका एक दोस्त था जो कनाडा में रहता था और उसने उन्हें शिफ्ट होने का सुझाव दिया था। अक्षय ने कहा, “बहुत सारे लोग काम के लिए वहां जाते हैं, लेकिन वे अभी भी भारतीय हैं। तो मैंने भी सोचा कि अगर नियति यहां मेरा साथ नहीं दे रही है तो मुझे इसके बारे में कुछ करना चाहिए। मैं वहां गया, नागरिकता के लिए आवेदन किया और मिल गया।“
उन्होंने कहा, “मेरे पास पासपोर्ट है। पासपोर्ट क्या है? यह एक देश से दूसरे देश की यात्रा करने के लिए होता है। देखिए, मैं एक भारतीय हूं, मैं अपने सभी टैक्स का भुगतान करता हूं। मेरे पास वहां भी भुगतान करने का ऑप्शन है लेकिन मैं उन्हें अपने देश में भुगतान करता हूं। मैं अपने देश में काम करता हूं। बहुत से लोग बातें कहते हैं और उन्हें अनुमति दी जाती है। उनके लिए, मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि मैं एक भारतीय हूं और मैं हमेशा एक भारतीय रहूंगा।“
अक्षय की नागरिकता हमेशा लोगों के बीच बहस का विषय रही है। पहले एक्टर ने आश्वासन दिया था कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2019’ के दौरान उन्होंने कहा, ‘मैंने अब पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है। मैं एक भारतीय हूं और इससे मुझे दुख होता है कि मुझे हर बार यह साबित करने के लिए कहा जाता है।’ उनकी नई फिल्म आनंद एल राय की ‘रक्षा बंधन’ है।
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) में गैर-मुसलमानों…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…