संवाददाताः नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। घर-घर तिरंगा अभियान और तिरंगा यात्रा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। दिल्ली में पूर्वांचल बंगियों समिति ने भी आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम और भव्य तरीके से मानने का फैसला किया है। दिल्ली में बंगाली समाज के 38 संगठनों की संस्था पूर्वांचल बंगियों समिति 13 अगस्त से 15 अगस्त तक “स्वाधीनता तूमी” नाम से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करेगी। कार्यक्रम में बंगाली समाज की संस्कृति, लोकगीत, कविताएं, संगीत, रंगोली, नृत्य और नाटिकाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दुर्गादास दत्ता ने बताया कि तीन दिन के मेगा इवेंट के दौरान झंडारोहण, बॉउल मेला, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, ड्राइंग प्रतियोगिता, कविता पाठ, लघु नाटिका और आजादी के गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के जीवन पर आधारित कार्यक्रमों के व्दारा आज की युवा पीढ़ी के बीच उनके आर्दशों का संदेश प्रसारित किया जाएगा। श्री दत्ता ने बताया कि संगठन से जुड़े अनेक संगठनों की इस भव्य कार्यक्रम में भागिदारी रहेगी।

कार्यक्रम के लिए काली बाड़ी मयूर विहार परिसर में विशेष व्यवस्थाओं को किया गया है। इस अवसर पर पूर्वांचल बंगियों समिति के संयुक्त सचिव प्रसून राय बर्नम ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले समस्त बंगाली समाज का इस उत्सव में योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल बंगियों समिति दिल्ली में बंगाली समाज की एकमात्र ऐसी संस्था है जो बंगाली संस्कृति, कला, धार्मिक उत्सव, खानपान, साहित्य, गीत संगीत, नृत्य एवं सामाजिक एकता को बढ़ाने के लिए हमेशा सक्रिय रहती है। आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाले “स्वाधीनता तूमी” कार्यक्रम में दिल्ली के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त दिल्ली में रहने वाले बंगाली समाज के डॉक्टर, इंजीनियर, कलाकार, प्रशासनिक अधिकारी, प्राध्यापक, छात्र और युवा हिस्सा लेंगे। बंगाली समाज व्दारा आयोजित किए जाने वाले इस भव्य स्वाधीनता कार्यक्रम को लेकर दिल्लीभर के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। संस्था के प्रतिनिधियों का कहना हैं कि कार्यक्रम की शुरूआत तिरंगा यात्रा से की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here