दिल्लीः डेस्टिनेशन वेडिंग, विंटेज स्टाइल वेडिंग और क्रूज वेडिंग के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन आज के दिन को एक अनोखी शादी के लिए याद किया जाता है। यह शादी 19 साल पहले हुई थी। 10 अगस्त 2003 को रूस के एस्ट्रोनॉट यूरी मालेन्चेंको ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में शादी की थी। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले शख्स हैं।
आपको बता दें कि 12 अप्रैल 1961 को रूस के यूरी गागरिन अंतरिक्ष में कदम रखने वाले दुनिया के पहले इंसान बने थे। गागरिन की इस उपलब्धि की वर्षगांठ पर 2003 में एक पार्टी रखी गई थी। यहीं पर कॉस्मोनॉट यूरी मालेन्चेंको आखिरी बार अपनी प्रेमिका कैटरीना दमित्रिएव से मिले थे। अप्रैल 2003 में रूस ने एक्सपेडिशन-7 मिशन लॉन्च किया। इस मिशन में एडवर्ड लू के साथ यूरी मालेन्चेंको भी अंतरिक्ष में गए। इस पूरे मिशन की कमांड यूरी मालेन्चेंको के हाथ में ही थी।
ये मिशन अगस्त के पहले हफ्ते में पूरा होना था। मिशन से वापस आते ही यूरी मालेन्चेंको शादी करने वाले थे। मिशन पर जाने से पहले ही उनकी शादी की तारीख 10 अगस्त तय हो चुकी थी, लेकिन उनका मिशन अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया। शादी की सभी तैयारियां पहले से हो चुकी थीं, इसलिए यूरी मालेन्चेंको ने फैसला लिया कि वह स्पेस से ही अपनी प्रेमिका से शादी करेंगे।
इस फैसले में एक कानूनी अड़चन थी। रूस में कानूनी तौर पर शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन दोनों को उपस्थित रहना जरूरी था। इसलिए रूस में ये शादी नहीं हो सकती थी, लेकिन अच्छी बात ये थी कि कैटरीना काफी समय से टेक्सास में ही रह रही थीं और टेक्सास में शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन दोनों का उपस्थित रहना जरूरी नहीं था।
रूस और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसियों ने भी इस शादी पर आपत्ति जताई। नासा ने कहा कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का इस्तेमाल इस तरह के निजी कामों के लिए नहीं किया जा सकता। हालांकि तब तक ये खबर मीडिया में फैल चुकी थी। इस वजह से लोग इस शादी को लेकर काफी उत्साहित थे। लिहाजा नासा को भी सहमति देनी पड़ी।
शादी की तैयारियां शुरू होने लगीं। फैसला लिया गया कि वीडियो कॉल पर शादी की रस्में निभाई जाएंगीं। यूरी मालेन्चेंको शादी में उपस्थित नहीं हो सकते थे, इसलिए उनका एक आदमकद कटआउट बनवाया गया। कैटरीना ने इसी कटआउट के साथ सारी रस्में निभाईं। 25 मिनट तक वीडियो कॉल चलता रहा। कैटरीना ने सफेद रंग का खूबसूरत गाउन पहना। यूरी ने भी अपने स्पेस सूट के ऊपर टाई पहनी।
इस तरह स्पेस में रहते हुए दुनिया की पहली और आखिरी शादी हुई। आखिरी इसलिए क्योंकि इस शादी के बाद अंतरिक्ष एजेंसियों ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का इस्तेमाल शादी और इस तरह के निजी कामों के लिए करने पर रोक लगा दी।
आज ही के दिन 1966 में नासा ने ऑर्बिटर-1 लॉन्च किया था। चांद की ऑर्बिट में पहुंचने वाला ये दुनिया का पहला स्पेसक्राफ्ट था। इसी के साथ अमेरिका के नाम सोवियत संघ के खिलाफ स्पेस रेस में एक और उपलब्धि जुड़ गई थी।
1960 के दशक के शुरुआती सालों में अमेरिका ने अपोलो मिशन लॉन्च किया था। इस मिशन का मकसद चांद पर मानव को पहुंचाना था, लेकिन वैज्ञानिकों के पास चांद की सतह की डिटेल्ड फोटो नहीं थी। मिशन के लिए ये जरूरी था कि चांद की सतह की डिटेल्ड फोटो हो, जिनका अध्ययन कर लैंडिंग साइट्स के बारे में स्टडी की जा सके।
इसके लिए नासा ने 3 स्पेसक्राफ्ट बनाए। हर स्पेसक्राफ्ट पर एक मेन इंजन, 4 सोलर प्लेट और 68 किलो के कोडक इमेजिंग सिस्टम को फिट किया गया। इसका काम अलग-अलग एंगल से चांद की सतह की फोटो लेना था। 10 अगस्त 1966 को तीन में से पहला ऑर्बिटर लॉन्च किया गया। ये लॉन्चिंग सफल रही और 28 अगस्त तक स्पेसक्राफ्ट ने 205 फोटो भेजे। इसी स्पेसक्राफ्ट ने 23 अगस्त को धरती की फोटो भी भेजी। ये चांद के ऑर्बिट से खींची गई धरती की पहली तस्वीर थी।
आज वर्ल्ड बायो फ्यूल डे है। हर साल 10 अगस्त को दुनियाभर में वर्ल्ड बायो फ्यूल डे मनाया जाता है। दुनियाभर में बायो फ्यूल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत हुई। बायो फ्यूल यानी स्टार्च, शुगर और वेजिटेबल ऑयल के फर्मेन्टेशन से बनने वाला फ्यूल। ये सस्ता होने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होता है।
फिलहाल पेट्रोलियम प्रोडक्ट में भी एक निश्चित अनुपात में बायो फ्यूल को मिक्स किया जाता है। भारत सरकार बायो फ्यूल को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग योजनाओं पर काम कर रही है। साल 2018 में सरकार ने बायोफ्यूल्स को लेकर एक नेशनल पॉलिसी को भी मंजूरी दी। इस पॉलिसी का लक्ष्य 2030 तक पेट्रोल में 20% और डीजल में 5% तक बायो फ्यूल के इस्तेमाल को बढ़ाना है।
साथ ही सरकार ने बायो फ्यूल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। इससे किसानों को फायदा होगा। साल 2015 में सबसे पहले पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। हर साल अलग-अलग थीम पर इस दिन को मनाया जाता है। आइए एक नजर डालते हैं देश और दुनिया में 10 अगस्त को घटित हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं पर-
1793- पेरिस के प्रसिद्ध लूवर म्यूजियम की स्थापना हुई।
1809- इक्वाडोर को स्पेन से स्वतंत्र हुआ।
1822- सीरिया में विनाशकारी भूकंप से 20 हजार लोगों की मौत।
1831- कैरेबियाई द्वीप समूह बारबाडोस में चक्रवाती तूफान से डेढ़ हजार लोगों की मौत।
1894- देश के चौथे राष्ट्रपति वी.वी.गिरी का जन्म।
1966- अमरीका ने अंतरिक्ष में रॉकेट उतारने की लिए उपयुक्त स्थान का चित्र लेने पहला अंतरिक्ष यान भेजा।
1962- स्पाइडरमैन कॉमिक बुक अमेजिंग फैंटेसी में नजर आया।
1977- ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ ने कड़ी सुरक्षा के बीच 11 साल के बाद उत्तरी ऑयरलैंड की यात्रा की।
1979- उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 को प्रक्षेपित किया गया।
1990- तकरीबन 15 महीने की यात्रा के बाद अमेरिका का अंतरिक्ष यान मगैलन शुक्र ग्रह पर पहुंचा और उतरने के कुछ ही देर बाद उसका केलिफोर्निया स्थित संचालन केन्द्र से संपर्क टूट गया।
1995- प्रसिद्ध लेखक और व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई का निधन।
2004- संयुक्त राष्ट्र और सूडान के बीच दारफुर कार्ययोजना पर हस्ताक्षर।
2008- चेन्नई की एक प्रयोगशाला में एंटी एड्स वैक्सीन का सफल परीक्षण किया गया।
2010- भारत ने उपग्रह स्थिति तंत्र आधारित विमान प्रचालन तंत्र गगन का सफल परीक्षण किया।
2011- अमेरिकी ड्रोन मिसाइल हमले के कारण पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में 18 लोगों की मौत हो गई।
2013- मास्को में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) में गैर-मुसलमानों…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…