पटनाः नया गठबंधन, नई सरकार…बिहार में अब चर्चा हिस्सेदारी पर शुरू हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में उस पार्टी को ज्यादा हिस्सा मिलेगा, जिसके सबसे अधिक है यानी आरजेडी के ज्यादा विधायक मंत्री बनेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री आज शपथ लेने वाले हैं। इसके बाद मंत्रिमंडल में कौन, किसको कौन सा विभाग, किस दल को कितने मंत्री पद और किस दल को कितना वजनदार विभाग दिया जाएगा, इस पर मंथन शुरू हो जाएगा।
अभी तक बिहार की एडीए सरकार ने बीजेपी का बड़ा रोल था।, वहीं जेडीयू दूसरे पर और तीसरा नंबर हम का था। लिहाजा तीन पार्टियां होने की वजह से ज्यादा परेशानी नहीं थी, लेकिन अब सत्ता में आधा दर्जन पार्टियां भागीदारी कर रही हैं। इसलिए विभागों के बंटवारे में थोड़ी मुश्किल आएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष का पद भी मांगा है।
आपको बता दें कि बिहार में 44 विभाग हैं। इन विभागों में संख्या के आधार पर हिस्सेदारी होती है तो ,सबसे ज्यादा मंत्री पद आरजेडी के खाते में जाएंगे। अब यह तेजस्वी पर निर्भर करता है कि वह जितने विभाग हैं, उतने मंत्री रखेंगे या किसी एक मंत्री को अतिरिक्त विभाग देंगे।
नीतीश कुमार को विधानसभा में 164 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने 164 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल फाल्गू सिंह चौहान को सौंपा है। इनमें RJD के 79, JDU के 45, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, HAM के 4 और एक निर्दलीय की हिस्सेदारी है। अब 44 विभागों का बंटवारा किया जाएगा तो 3.72 विधायक पर एक विभाग का हिस्सा पड़ता है। संख्या बल के हिसाब से RJD को 21 विभाग मिलेंगे। वहीं, JDU को 12 से संतोष करना पड़ेगा। लेफ्ट के 4 विधायकों का समर्थन रहेगा। हम और निर्दलीय को एक-एक मंत्री पद से ही संतोष करना पड़ सकता है। अब ऐसे में महागठबंधन के दलों को तय करना है कि वह संख्या के आधार पर विभागों का बंटवारा करते हैं या फिर सिम्बॉलिक व्यवस्था लाते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मूताबिक जेडीयू को शिक्षा, जल संसाधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, आपदा और जनसंपर्क विभाग दिए जा सकते हैं। इसके अलावा, कांग्रेस को राजस्व एवं भूमि सुधार, लोक अभियंत्रण विभाग, मद्य निषेध विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग भी दिया जा सकता है। हम और निर्दलीय को उनके पुराने विभाग फिर से सौंपे जा सकते हैं।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 5 विभाग हैं। अब सवाल है कि क्या वे अपने इन विभागों को दूसरों को देंगे या नहीं। ऐसा कहा जा रहा है कि सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन विभाग नीतीश अपने पास ही रखेंगे।
अब देखना यह है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनते हैं, तो क्या वह पथ निर्माण विभाग और नगर विकास अपने पास रख सकते हैं। वहीं, RJD के पास दूसरे बड़े विभागों में स्वास्थ्य, नगर विकास विभाग, वित्त, वाणिज्य कर, उद्योग, कृषि, श्रम संसाधन आदि हो सकते हैं।
नीतीश कैबिनेट के संभावित चेहरे
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…