दिल्लीः 21 महीने बाद बिहार में एक बार फिर जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया। अब नीतीश कुमार आरजेडी तथा कांग्रेस सहित सात पार्टियों के सहयोग के मुख्यमंत्री बनेंगे। नीतीश कुमार बुधवार दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐसी चर्चा है कि नीतीश कुमार के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव या उनकी पत्नी राजश्री में से कोई एक उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकता है। जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम को राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें सात पार्टियों के 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी।
इस दौरान नीतीश के साथ तेजस्वी यादव भी राजभवन में मौजूद थे। सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद दोनों ने राजभवन में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है, इतिहास बताता है कि बीजेपी उन दलों को खत्म कर देती है, जिनके साथ वह गठबंधन करती है। हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ।
नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम 4 बजे राज्यपाल फागू सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा। उस समय नीतीश ने 160 विधायकों के समर्थन की बात कहते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसके बाद वे राबड़ी देवी के आवास पहुंचे, जहां उन्हें महागठबंधन का नेता चुना गया। यहां जीतन राम मांझी की पार्टी हम (HAM) भी नीतीश के साथ आ गई। उसके पास 4 विधायक हैं। इसके बाद नीतीश और तेजस्वी एक बार फिर राज्यपाल से मिले।
इसके साथ ही बिहार में बीजेपी और जेडीयू का 2020 में बना गठबंधन टूट गया। इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश ने राजभवन में कहा था कि पार्टी के विधायकों और सांसदों ने एक स्वर में एनडीए (NDA) यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध से अलह होने की बात कही।
उधर, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार शाम को पीसी की और नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि 2020 में नीतीश बीजेपी के साथ क्यों थे। इसके बाद 2017 में भी वे साथ आए। 2019 में लोकसभा और 2020 में विधानसभा चुनाव भी मिलकर लड़ा। अब ऐसा क्या हुआ जो हम खराब हो गए। अब आइए आपको बताते हैं कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूटने को लेकर किसने क्या कहा।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…