पटनाः जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली। राज्यपाल फागू सिंह चौहान ने बुधवार को नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार तुरंत बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शाम पांच बजे कैबिनेट बैठक की। इसमें तय हुआ कि 24 और 25 को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। विधानसभा सत्र के पहले दिन नए स्पीकर का चुनाव होगा। इसके अगले दिन फ्लोर टेस्ट होगा। कैबिनेट विस्तार को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
शपथ ग्रहण के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना। हम रहें या न रहें, वे 2024 में नहीं रहेंगे। मैं विपक्ष को 2024 के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं।“ वहीं पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं इस पद का उम्मीदवार नहीं हूं।
उधर, बेटे तेजस्वी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी राजभवन पहुंचीं, लेकिन तेजस्वी के पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव खराब सेहत की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। शपथ से पहले नीतीश ने लालू से फोन पर बात करके उन्हें सियासी हालात की जानकारी दी।
नीतीश कैबिनेट का विस्तार फ्लोर टेस्ट के बाद होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तय फॉर्मूले में आरजेडी को 16 मंत्री पद मिलने हैं, जबकि जेडीयू के खाते में 13 और कांग्रेस के 4 विधायक मंत्री बनेंगे। 12 विधायकों वाली CPI (ML) ने अभी सरकार में शामिल होने पर कोई फैसला नहीं किया है।
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…
मुंबई: अनिल कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिसने आज भी लोगों को अपना दीवाना बना कर रखा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…