मुंबईः निवेशकों का रुख जुलाई में पीली धातु यानी सोने में निवेश (Gold) को लेकर नरम पड़ा है। गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) से जुलाई, 2022 के दौरान 457 करोड़ रुपये की निकासी हुई है। म्यूचुअल फंड उद्योग संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक सोने में निवेश घटा जरूर है, लेकिन खातों की संख्या में इजाफा हुआ है। जुलाई में गोल्ड ईटीएफ फोलियो की संख्या में 37,500 की वृद्धि हुई और 46.43 लाख पर पहुंच गई है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि गोल्ड ईटीएफ क्या है और ऐसा क्या हुआ कि 457 करोड़ रुपये की निकासी हो गई।
गोल्ड ईटीएफ क्या है
सबसे पहले आपको बताते हैं कि गोल्ड एटीएफ क्या है। गोल्ड ईटीएफ सोने में निवेश का विकल्प है। यह म्यूचुअल फंड का हिस्सा है। इसकी खरीदारी यूनिट में की जाती है। इसे शेयरों की तरह कभी भी खरीदा और बेचा जा सकता है। इसको बेचने पर सोना नहीं मिलता, बल्कि उस समय सोने के दाम के बराबर राशि मिलती है। इसे सोने में निवेश का सस्ता विकल्प माना जाता है, क्योंकि इसकी एक यूनिट एक ग्राम सोने के दाम के बराबर होती है, जबकि एक ग्राम की ज्वेलरी बहुत मुश्किल से मिलती है। इसके अलावा इसमें चोरी होने का जोखिम या बेचने पर मेकिंग चार्ज के रूप में नुकसान नहीं उठाना पड़ता है।
निकासी की वजह…
आईआईएफएल के उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सलाह दी है कि निवेशकों को गोल्ड ईटीएफ को घबराहट में या शेयरों में तेजी का लाभ लेने के लिए इससे निकासी नहीं करनी चाहिए। गुप्ता का कहना है कि रूस-यूक्रेन संकट और चीन-ताइवान तनाव के मद्देनजर सोने की कीमतों में तेजी की उम्मीद है। इसके अलावा भारत में त्योहारी सीजन आने वाले हैं। ऐसे में मौजूदा समय गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने का और वर्तमान निवेश बनाए रखना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
किस विकल्प में कितना निवेश
(अवधि जुलाई 2022 तक )
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…