Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

गिरफ्तार हुआ दोस्त, अब इमरान की बारी, किसी भी समय पाकिस्तान के पूर्व पीएम की हो सकती है गिरफ्तारी

इस्लामाबादः फौज से पंगा लेना पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भारी पड़ने वाला है। इमरान के सबसे करीबी दोस्त एवं चीफ ऑफ स्टाफ शाहबाज गिल  मंगलवार को गिरफ्तार हो गए। आपको बता दें कि गिल ने सोमवार को एक टीवी शो में पाकिस्तान की ताकतवर फौज को गद्दार बताया था।

गिल मंगलवार को लग्जरी कार से इमरान के घर बनीगाला जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने गिल की कार को रोका और जब उन्होंने कार का गेट नहीं खोला,  तो पुलिस ने रायफल से उसके कांच तोड़ दिए और इसके बाद विंडो से लॉक खोलकर उन्हें बाहर खींच लिया। वहीं, इमरान के घर के बाहर 67 पुलिसकर्मी तैनात हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब किसी भी समय इमरान की गिरफ्तारी हो सकती है।

आपको बता दें कि शाहबाज गिल इमरान के न सिर्फ चीफ ऑफ स्टाफ हैं, बल्कि करीबी दोस्त और राजदार हैं। उनके पास पाकिस्तान के अलावा अमेरिकी नागरिकता भी है। उनके बयान कई बार इतने बेहूदा होते हैं कि मीडिया उन्हें बीप करके सुनाता है।

गिल ने पाकिस्तानी फौज और ज्यूडिशियरी के बारे में उन्होंने पिछले दिनों बेहद घटिया बयानबाजी की थी। इससे सेना और सरकार बेहद नाराज थी। जिस तरह से उनकी गिरफ्तारी हुई है, उसके बाद माना जा रहा है कि इंटेलिजेंसी एजेंसियां उनसे सख्ती से पूछताछ करेंगी। इस दौरान वो इमरान से जुड़े कई राज खोल सकते हैं। इनमें खान के कुछ वीडियोज से जुड़ा मामला भी है।

वहीं पूर्व पीएम इमरान के हमनाम एवं समर्थक पत्रकार इमरान रियाज खान को भी गिरफ्तार किया गया है। वह ARY न्यूज चैनल से जुड़े थे। इसके साथ ही ARY न्यूज चैनल का इस्लामाबाद, कराची, लाहौर और फैसलाबाद समेत अन्य शहरों में प्रसारण रोक दिया गया है। आपको बता दें कि ARY पाकिस्तान के सबसे बड़े न्यूज चैनल्स में से एक है और इमरान की पार्टी पीटीआई का खुला समर्थन करता है।

उधर, पूर्व पीएम इमरान ने अपने साथियों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए पूछा है कि क्या किसी लोकतंत्र में ऐसी शर्मनाक हरकत हो सकती है? यह किडनैपिंग है, गिरफ्तारी नहीं। राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

आपको बता दें कि गिल ने पिछले दिनों एक पीसी के दौरान कहा था कि किसी भी शख्स के बारे में बात करते हुए आप उसके गुजरे हुए वक्त को देखते हैं। हमारे मुल्क में पहले भी कई वीडियो स्कैंडल्स हुए। नवाज शरीफ, बेनजीर भुट्टो और नुसरत भुट्टो की आपत्तिजनक और फेक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। मरियम नवाज के पति सफदर खान तो दावा करते हैं कि उनके पास कई लोगों के बाथरूम वाले वीडियोज मौजूद हैं।

उन्होंने कहा था कि मार्केट में खबरें हैं कि इमरान की कुछ वीडियोज आने वाली हैं। मुझे भी कुछ जर्नलिस्ट्स ने ये भेजी हैं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि खुदा के वास्ते इस रास्ते पर न जाएं। अगर ऐसा हुआ तो फिर किसी की इज्जत महफूज नहीं रहेगी। इससे बेपनाह तबाही आएगी।

Shobha Ojha

Recent Posts

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

7 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

7 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

19 hours ago

झूठ गढ़ने के मशीन हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…

19 hours ago

AAP वाले हार से इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज नई-नई घोषणाएं करनी पड़ रही हैंः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…

20 hours ago

महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक, 54 मंत्रियों के साथ योगी संगम में लगायेंगे डुबकी

प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…

1 day ago