दिल्लीः 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का समाप्तन हो गया। ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित हुए खेलों के इस महाकुंभ के आखिरी दिन सोमवार को भारत की झोली में छह पदक आए। इसके साथ ही भारत की मैडल टैली 61 पर पहुंच गई। इनमें से सबसे ज्यादा पद भारतीय रेसलर्स ने अपने नाम किये हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 12पदकों के साथ रेसलिंग इवेंट भारत के लिए सबसे सफल रहा। वहीं पदक तालिका में शीर्ष तीन पोजीशन पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा ने हासिल किए।

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन की शुरुआत पीवी सिंधू के गोल्ड मेडल के साथ हुई और समापन छह पदकों के साथ हुआ। आखिरी दिन पुरुष हॉकी टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं, बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में गोल्ड जीता। पुरुष डबल्स में चिराग और सात्विक की जोड़ी ने भारत के खाते में एक और गोल्ड मैडल जोड़ा। टेबल टेनिस में साथियान ने एकल में ब्रॉन्ज मेडल और शरत कमल ने गोल्ड अपने नाम किया। इस तरह से पदक तालिका में सुधार करते हुए भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया।  भारत को विभिन्न खेलों में मिले पदक निम्मलिखित प्रकार हैं…

 

खेल गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
वेटलिफ्टिंग 3 3 4 10
जूडो 0 2 1 3
लॉन बॉल्स 1 1 0 2
टेबल टेनिस 3 1 1 5
बैडमिंटन 3 1 2 6
स्क्वैश 0 0 2 2
पैरा पॉवरलिफ्टिंग 1 0 0 1
एथलेटिक्स 1 4 3 8
रेसलिंग 6 1 5 12
बॉक्सिंग 3 1 3 7
पैरा टेबल टेनिस 1 0 1 2
हॉकी 0 1 1 2
क्रिकेट 0 1 0 1
कुल  22 16 23 61

हालांकि पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स की तुलना में इस बार का कॉमनवेल्थ गेम्स कम सफल रहा। गोल्ड कोस्ट 2018 की तुलना में भारतीय टीम 6 कम मेडल ही अपने नाम कर सकी। कुल 66 मेडल्स के साथ गोल्ड कोस्ट में भारतीय टीम पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी, लेकिन इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग इवेंट शामिल नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here