दिल्लीः टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को पटखनी देकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना लिया। भारत ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से पराजित किया। तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। तीसरे टी-20 सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, ऋषभ पंत ने भी 26 गेंद में 33 रन की शानदार पारी खेली।
इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टी-20 मैच खेले हैं और 15 मैच जीते हैं।
तीसरे टी-20 के आखिरी 5 ओवर में कैरेबियाई के बल्लेबाजों ने 56 रन बना दिए। काइल मेयर्स के बल्ले से सबसे ज्यादा 73 रन निकले। वहीं, रोवमन पॉवेल ने 23 रनों की पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए। वहीं, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला।
तीसरे -20 के आठवें ओवर में वेस्टइंडीज को पहला झटका ब्रैंडन किंग के रूप में लगा। हार्दिक पंड्या ने उनको बोल्ड किया। इसी के साथ पंड्या टी-20 में 50 विकेट पूरे हुए। वे टी-20 इंटरनेशनल में 500 रन और 50 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…