लंदनः सियासी गलियारे में ये चर्चा तेज हो गई है कि बोरिस जॉनसन के यूके पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नया प्रधानमंत्री कौन होगा? आपको बता दें कि यूके के अगले पीएम के दावेदारों में छह लोगों का नाम है, जिनमें भारतीय मूल के ऋषि सुनक का भी नाम शामिल है। अगर ऐसा होता है कि ऋषि ब्रिटेन के पीएम बनने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे। आपको बता दें कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्तमंत्री थे और बुधवार को ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था। सुनक के साथ ही स्वास्थ्य सचिव साजिद जावेद ने इस्तीफ दिया था। इसके बाद कई और लोगों ने त्याग पत्र दिया, जिसके दबाव में जॉनसन ने इस्तीफा देने का फैसला लिया। तो चलिए चलिए जानते हैं कौन हैं ऋषि सुनक जो बोरिस जॉनसन के बाद यूके पीएम बन सकते हैं…

त्याग पत्र देने के बाद नए नेता का चुनाव होने तक बोरिस जॉनसन कार्यवाहक पीएम के तौर पर काम करते रहेंगे। उनका कार्यवाहक पदभार अक्टूबर माह तक रहने की संभावना है। 42 वर्षीय ऋषि सुनक जिनका नाम इस वक्त ब्रिटेन के अगले पीएम के रूप में सामने आ रहा है, उन्हें बोरिस जॉनसन ने फरवरी 2020 में कैबिनेट का विस्तार के दौरान वित्त मंत्री बनाया था।

ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब से ब्रिटेन पहुंचे थे। इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से उनकी शादी हुई। उनकी दो बेटियां हैं। अक्षता से उनकी मुलाकात कैलिफोर्निया में हुई थी।

ऋषि सुनक को व्यवसायियों और श्रमिकों की मदद के लिए देश में पसंद किया जाता है। कोरोना महामारी के दौरान अरबों पाउंड के बड़े पैकेज की घोषणा के बाद ऋषि सुनक की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी।

आपको बता दें कि ऋषि सुनक को ‘डिशी’ उपनाम से पुकारा जाता है। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन में उन पर जुर्माना भी लगा था। उन पर डाउनिंग स्ट्रीट की सभा में भाग लेने का आरोप था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here