Subscribe for notification
ट्रेंड्स

घरेलू शेयर बाजार में रौनक, 1.25 फीसदी उछलकर तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

मुंबईः वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। आज शेयर बाजार में धातु, बेसिक मैटेरियल्स, ऊर्जा, आईटी, तेल एवं गैस और टेक समेत सभी 19 समूहों में हुई लिवाली हुई, जिसकी बदौलत शेयर बाजार सवा प्रतिशत चढ़कर आज तीन माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 712.46 अंक की उड़ान भरकर 29 अप्रैल के उच्चतम स्तर 57 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 57570.25 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 228.65 अंक उछलकर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 17158.25 अंक पर रहा। बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी तेजी रही। मिडकैप 1.01 प्रतिशत चढ़कर 24,050.90 अंक और स्मॉलकैप 1.38 प्रतिशत की छलांग लगाकर 27,056.38 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3471 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2100 में लिवाली जबकि 1227 में बिकवाली हुई वहीं 144 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 43 कंपनियां हरे जबकि शेष सात लाल निशान पर रही।

बीएसई में सभी 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान धातु समूह सर्वाधिक 4.59 प्रतिशत के बढ़त में रहा। साथ ही बेसिक मैटेरियल्स 2.30, सीडीजीएस 1.46, ऊर्जा 2.41, हेल्थकेयर 1.04, इंडस्ट्रियल्स 1.12, आईटी 1.71, ददूरसंचार 1.34, यूटिलिटीज 1.41, ऑटो 1.29, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.47, तेल एवं गैस 2.21, पावर 1.33 और टेक समूह के शेयर 1.68 प्रतिशत चढ़ गए।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक की तूफानी तेजी लेकर 57,258.13 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से दोपहर से पहले 57,104.81 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लिवाली की बदौलत यह कारोबार के अंतिम चरण में 57,619.27 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 56,857.79 अंक के मुकाबले 1.25 प्रतिशत की बढ़त लेकर 57,570.25 अंक पर रहा।
निफ्टी भी 150 अंक उछलकर 17,079.50 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,018.15 अंक के निचले जबकि 17,172.80 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 16,929.60 अंक की तुलना में 1.35 प्रतिशत मजबूत होकर 17,158.25 अंक पर रहा।

निफ्टी टॉप 5 गेनर्स

शेयर करंट प्राइस गेन
SBI लाइफ 1,294 8.61%
टाटा स्टील 107.80 7.42%
हिडाल्को 416 6.01%
सन फार्मा 943.60 5.45%
कोल इंडिया 212 4.51%

निफ्टी टॉप 5 लूजर्स

शेयर करंट प्राइस गिरावट
डॉ रेड्डी 4,091.0 3.97%
SBIN 527.65 0.90%
कोटक बैंक 1,814.00 0.79%
डिवी लैब्स 3,827 0.59%
एक्सिस बैंक 724.50 0.19%

सेंसेक्स की 25 कंपनियों में लिवाली जबकि शेष पांच में बिकवाली हुई। इस दौरान टाटा स्टील ने सर्वाधिक 7.27 प्रतिशत का मुनाफा कमाया वहीं डॉ. रेड्डीज सबसे अधिक 3.96 प्रतिशत के नुकसान में रही। तेजी पर रहने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में सन फार्मा 5.45, इंफोसिस 2.12, रिलायंस 2.10, एचडीएफसी 1.85, विप्रो 1.85, एनटीपीसी 1.73, टीसीएस 1.25, टेक महिंद्रा 1.05, मारुति 0.60, आईसीआईसीआई बैंक 0.50, एलटी 0.36 और पावरग्रिड 0.28 प्रतिशत शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.39 और जर्मनी का डैक्स 0.94 प्रतिशत मजबूत रहा वहीं जापान का निक्केई 0.05, हांगकांग का हैंगसैंग 2.26 और चीन का संघाई कंपोजि 0.89 प्रतिशत उतर गया।

वहीं अमेरिकी बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। US फेड ने रेट हाइक में अग्रेसिव कैंपेन खत्म करने के संकेत दिए हैं, जिससे सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। गुरुवार को डाउ जोन्स में 332 अंकों या 1% की तेजी रही और यह 32,529.63 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 1.2% बढ़त रही और यह 4,072.43 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 1.1% बढ़त रही और यह 12,162.59 के लेवल पर बंद हुआ।

 

Delhi Desk

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

8 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

9 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

10 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

11 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

11 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

20 hours ago