बगदादः इराक में ईरान समर्थक मोहम्मद अल सुदानी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन बुधवार रात बेहद हिंसक हो गया। यहां पर हजारों प्रदर्शनकारियों ने सेंसेटिव ग्रीन जोन को पार किया और संसद जा पहुंचे। यही नहीं, प्रदर्शनकारी यहां की दीवारों को फांदकर संसद में भी घुस गए। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवान मौजूद थे, लेकिन वे भी इन लोगों को रोकने में नाकाम रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों का नेता एक मौलवी मुक्तदा सद्र है, जोमूल रूप से शिया है।
‘स्काय न्यूज’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सुरक्षा बलों की की सबसे बड़ी चिंता यह है कि ग्रीन जोन में ही संसद के अलावा तमाम देशों के दूतावास हैं। यहीं सीक्रेट मिशन्स के ऑफिस भी हैं। अगर प्रदर्शनकारी यहां पहुंच गए तो पुलिस और आर्मी के सामने फायरिंग के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। इसमें बड़े पैमाने पर जनहानि हो सकती है। अक्टूबर में इराक में चुनाव हुए थे। इसके बाद से इराक में सियासत के हालात बिगड़े हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गठबंधन सरकार ने मोहम्मद अल सुदानी को पीएम कैंडिडेट बनाया है, जिन्हें ईरान समर्थक माना जाता है। देश के मौलवी और उनके समर्थक इसका विरोध कर रहे हैं।
Protesters in #Iraq stormed their country's parliament. Sri Lanka type situation.pic.twitter.com/F2cOnlTJLl
— Shining Star 🇮🇳 (@ShineHamesha) July 28, 2022
उधर, केयरटेकर पीएम मुस्तफा अल कादिमी ने प्रदर्शनकारियों के नाम जारी संदेश में कहा कि हम शांति से बातचीत कर सकते हैं। आप ग्रीन जोन से बाहर चले जाएं। ये मुल्क के लिए खतरा बन सकता है।