Subscribe for notification
ट्रेंड्स

भारत में चार तक पहुंची मंकीपॉक्स मरीजों की संख्या, जानें कितना खतरनाक है यह वायरस, कौन सी वैक्सीन है कारगर, क्या हैं इसके लक्षण

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एलएनजेपी (LNJP) अस्पताल में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया है। मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है। मरीज के सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेज दिया गया है। हालांकि, अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। आपको बता दें कि भारत में अब तक मंकीपॉक्स के 4 केस मिल चुके हैं। इनमें से 3 केरल और 1 दिल्ली में मिला है।

वैश्विक महामारी कोरोना का कहर झेल चुकी दुनिया मंकीपॉक्स संक्रमण से एक बार फिर दशहत में है। दुनिया के अब तक 80 देशों में 17 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।

आमतौर पर इससे पीड़ित लोगों में बुखार, बदन दर्द, सूजन और शरीर पर मवाद से भरे घाव नजर आते हैं, लेकिन दो से चार हफ्ते के भीतर मरीज बिल्कुल ठीक हो जाता है। तो आइए जानते हैं कि इससे डरना कितना जरूरी है। तो चलिए इस संक्रमण से जुड़ी हर जानकारी आपको देते हैं और बताते यह कि यह संक्रमण कितना घातक है—
-विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, किसी संक्रमित शख्स के नजदीकी संपर्क में आने से मंकीपॉक्स हो सकता है। हालांकि, यूरोपीय देशों में ज्यादातर पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में यह संक्रमण देखा जा रहा है।

-संक्रमित जानवरों जैसे बंदरों, चूहों और गिलहरियों से भी फैल सकता है। यह आमतौर पर 14 से 21 दिनों तक रहता है और अपने आप ठीक हो जाता है। हालांकि, कुछ मामलों में मरीज की हालत गंभीर हो जाती है।

-पश्चिमी अफ्रीका में इससे मौत होने के मामले भी दर्ज किए गए हैं, हालांकि, यह एक फीसदी से भी कम हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, सामान्य आबादी में इससे मृत्यु दर 0 से 11 फीसदी तक हो सकती है और छोटे बच्चों में यह ज्यादा जानलेवा होने की आशंका है।

कौन सी वैक्सीन कारगर होगी…
-इस संक्रमण का फिलहाल कोई उपचार नहीं पर यूरोपीय देशों और अमेरिका में चेचक का टीका इलाज में इस्तेमाल किया जा रहा। यूरोपीय देश इम्वेनेक्स वैक्सीन लगा रहे, इसे डेनिश दवा कंपनी बवेरियन नॉर्डिक ने तैयार किया है। जाइनॉस की भी दो खुराक दी जा रही है।

-अफ्रीका में इसके इस्तेमाल के आंकड़े बताते हैं कि यह मंकीपॉक्स को रोकने में 85 फीसदी प्रभावी है। चेचक का टीका एसीएएम2000 भी काफी प्रभावी है। अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन समेत कई देशों में कैंप लगाकर इसे ऐहतियात के तौर पर बुजुर्ग लोगों को दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि एसीएएम2000 वैक्सीन में ऑर्थोपॉक्स वायरस की एक अलग प्रजाति का कमजोर करके डाला गया वायरस होता है। जब ये शरीर में जाता है तो प्रतिरक्षा तंत्र को लगता है कि हमला हो गया और वह इसे खत्म करने में जुट जाता है। इसके बाद जब असल वायरस आता हो तो शरीर उससे लड़ने के लिए पहले से तैयार रहता है। ऐसे में वो ज्यादा गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा पाता। इस वैक्सीन को लैब में काम करने वाले या स्वास्थ्यकर्मी जैसे जोखिमपूर्ण लोगों को लगाया जा रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में 1980 के दशक तक बच्चों को जन्म के समय ही चेचक के टीके लगा दिए जाते थे। ऐसे में 40 साल से ऊपर वाले ऐसे लोग जिन्हें चेचक के टीके उस समय लगे थे, उन पर अब मंकीपॉक्स का खतरा कम हो सकता है।

वहीं, मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल के डॉ. मार्टिन हिर्श ने एक अध्ययन में बताया कि कोरोना सांस के जरिए फैलता है और अत्यधिक संक्रामक है मगर मंकीपॉक्स में इस तरह का खतरा नहीं दिखता। अगर किसी को हो जाए तो उसे सबसे पहले उन्हें जांच करानी चाहिए। तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए। एक एंटीवायरल दवा जिसे टेकोविरिमैट कहा जाता है, उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यह दवा अमेरिका और यूरोपीय देशों में मरीजों को दी जा रही है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. धीरेन गुप्ता ने बताया, यौन संपर्क के दौरान मंकीपॉक्स फैलता है। इसके साथ-साथ गले लगाने, मालिश करने और चुंबन के साथ-साथ लंबे समय तक आमने-सामने संपर्क से भी वायरस फैलने का खतरा है। फोर्टिस अस्पताल वसंत कुंज के निदेशक और डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि मंकीपॉक्स अंतरंग संपर्क से फैलता है। इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है

admin

Recent Posts

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

6 hours ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

7 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

7 hours ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

22 hours ago

CBSE Exams : फोन के साथ पकड़े गए, तो दो साल का प्रतिबंध, जानें बोर्ड ने किया जारी किये है आदेश

दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…

22 hours ago

दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…

23 hours ago