दिल्लीः ईडी (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय ने आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की। ईडी अधिकारियों ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से तीन घंटे तक सवाल जवाब किए। इस मामले में ईडी ने उन्हें अब तक कोई नया नोटिस नहीं दिया है। प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी अधिकारियों ने सोनिया गांधी से आज पूछा कि यंग इंडिया के लेन-देन से जुड़ी कितनी बैठकें आपके घर 10 जनपथ पर हुईं।
इससे पहले ईडी अधिकारियों ने मंगलवार को सोनिया गांधी से कंपनियों के लेन-देन के बारे में सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया कि कांग्रेस, एसोसिएट जर्नल और यंग इंडियन से जुड़े सभी लेनदेन पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा देखते थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी अधिकारियों ने सोनिया गांधी से जो सवाल किए उनमें यंग इंडिया लिमिटेड संस्था किस क्षेत्र में काम करती है?, लेनदेन से जुड़ी कितनी बैठकें आपके आवास 10 जनपथ पर हुईं?, लेनदेन के बारे में आपको क्या जानकारी है? इसके शेयर किस तरह बिके?
उधर ईडी अधिकारी सोनिया गांधी से पूछताछ कर रहे थे। इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं देशभर में प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को सुरक्षाबलों ने उठा-उठाकर बसों में भरा। इस दौरान उनकी सुरक्षा बलों से झड़प भी हुई। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि देश को पुलिसिया स्टेट में बदल दिया है। सोनिया से ईडी की पूछताछ खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी सांसदों को रिहा कर दिया।
इससे पहले मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 50 सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। इन सभी को सोनिया से पूछताछ खत्म होने के बाद छोड़ा गया। हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल ने कहा था- देश को पुलिस स्टेट बना दिया है।
आपको बता दें कि सोनिया गांधी पहली बार 21 जुलाई को ईडी दफ्तर पहुंची थीं, यहां उनसे 3 घंटे पूछताछ हुई। इसके बाद 5 दिन का ब्रेक मिला। इसके बाद ईडी ने उन्हें 26 जुलाई को बुलाया गया और 6 घंटे तक सवाल किए। फिर बुधवार को ईडी ने सोनिया को पूछताछ के लिए बुलाया, यहां एजेंसी ने उनसे 3 घंटे पूछताछ की। कुल 12 घंटे हुई पूछताछ के दौरान उनसे 100 से ज्यादा सवाल किए गए हैं।
अब आपको सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कुछ अहम बयान बताते हैं। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजादः ईडी ने पूछताछ बंद कर दी थी। अब पहले राहुल गांधी से और फिर सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही हैं। औरत और बीमार लोगों पर जंग में भी हाथ नहीं उठाया जाता है। मोदी सरकार कार्रवाई के मामले में निचले स्तर पर उतर आ गई है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा- नेशनल हेराल्ड में करोड़ों का घोटाला हुआ है। कानून के हिसाब से जांच एजेंसी काम कर रही है। एक परिवार को बचाने के लिए सत्याग्रह का ड्रामा किया जा रहा है। यह असत्य के लिए आग्रह है।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे- ईडी बार-बार धमकी दे रही है। कांग्रेस को बदनाम और परेशान करने की कोशिश कर रही है। सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी परेशान किया जा रहा है। उन्हें लगता है ऐसा करने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा, लेकिन हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।