मुंबईः आज 24 जुलाई यानी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज कुमार का जन्मदिन है। मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को हुआ था। अपनी फिल्मों के जरिए मनोज कुमार ने लोगों को देशभक्ति की भावना का गहराई से एहसास कराया। शहीद-ए-आजम भगत सिंह से बेहद प्रभावित मनोज कुमार ने शहीद जैसी देशभक्ति फिल्म में दमदार अभिनय से लाखों लोगों के प्रेरणा बन गए। हिन्दी सिनेमा में मनोज कुमार ने बहुत देशभक्ति फिल्में बनाईं। उन्हें एक देशभक्त अभिनेता के रूप में भी जाना जाता है। तो चलिए उनके जन्मदिन पर मनोज कुमार से जड़ी कुछ विशेष बातों से आपको रूबरू करवाते हैं….

बेहतरीन अभिनेता मनोज कुमार ने अपनी मेहनत, दम और काबिलियत पर अपने लिए सिनेमा में एक बड़ा नाम बनाया था। एक वक्त था जब मनोज कुमार के नाम से ही फिल्में हिट हो जाया करती थीं। मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी था,  लेकिन बचपन से ही वह दिलीप कुमार, अशोक कुमार और कामिनी कौशल को बहुत पसंद करते थे। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की फिल्म शबनम में उनका नाम मनोज कुमार था, और तब से ही हरिकिशन गिरि गोस्वामी ने अपना नाम मनोज कुमार कर लिया था। मनोज कुमार ने कई देशभक्ति फिल्मों में काम किया था, जिसके चलते उन्हें ‘भारत कुमार’ भी कहा जाने लगा था।

मनोज कुमार की पहली फिल्म फैशन (1957) थी। उसके बाद शहीद (1965) से उन्हें लोकप्रियता मिलनी प्रारम्भ हो गई, उन्होंने अधिकतर देशभक्ति फिल्मों में अभिनय किया। वो एक फिल्म निर्माता एवं निर्देशक भी थे। मनोज कुमार ने कई देशभक्ति फिल्में भी बनाईं। मनोज कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर ‘उपकार’ बनाईं, जो नारे ‘जय जवान जय किसान’ पर आधारित थी। मनोज कुमार को चाहने वालों में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भी थे।

बॉलीवुड में मनोज कुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, इन फिल्मों में ‘हरियाली और रास्ता’ (1962), ‘वो कौन थी’ (1964), ‘शहीद’ (1965), ‘हिमालय की गोद में’ (1965), ‘गुमनाम’ (1965), ‘पत्थर के सनम’ (1967), ‘उपकार’ (1967), ‘पूरब और पश्चिम’ (1969), ‘रोटी कपड़ा और मकान’ (1974), ‘क्रांति प्रमुख रूप से शामिल हैं। फिल्म ‘उपकार’ के लिए मनोज कुमार को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था।

मशहूर अभिनेत्री नंदा ने मार्च 2014 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। तब बीबीसी हिंदी से बातचीत के दौरान मनोज कुमार ने 60 और 70 के दशक की स्टार अभिनेत्री नंदा को याद करते हुए एक किस्सा बताया था। मनोज कुमार ने कहा था कि वह फिल्म शोर के लिए शर्मिला टैगोर को लेना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन पाई। इसके बाद स्मिता पाटिल ने भी फिल्म के लिए इनकार कर दिया था। ऐसे में मनोज कुमार की पत्नी शशि ने उन्हें नंदा से बात करने के लिए कहा। जिस पर मनोज ने कहा था, “अच्छा नहीं लगता वह इतनी बड़ी स्टार हैं और जिस काम को औरों ने मना किया हो वो उसे क्यों करेंगी?’मनोज कुमार बताते हैं, “फिर मैंने अपनी पत्नी के कहने पर उन्हें फोन किया और नंदा जी ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि मैं एक शर्त पर आपकी ये फिल्म करूंगी और वो शर्त ये है कि मैं इस फिल्म के लिए आपसे एक रुपया नहीं लूंगी।“ मनोज ने आगे कहा था, “किसी के एहसान का बदला आप नहीं चुका सकते लेकिन फिर भी मैंने हर कोशिश की थी कि नंदा जी का एहसान उतार सकूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया…..।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here