दिल्लीः छात्रों की इंतजार खत्म हुआ। सीबीएसई (CBSE) यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई 12वीं टर्म – 2 रिजल्ट cbseresults.nic.in तथा cbse.gov.in पर चेक किया जा सकता है। आपको बता दें कि कक्षा 12 की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी। पहले उम्मीद की जा रही थी कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट ( CBSE Class 10 & 12 Result 2022 ) 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएंगे, लेकिन इसमें देरी हुई। इस बार सीबीएसई 10वीं 12वीं के कुल 35 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। दसवीं की परीक्षा में 21,16,209 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 14,54,370 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे।
बोर्ड ने छात्रों की सहूलियत के लिए वेबसाइट के साथ- साथ एसएमएस से भी रिजल्ट देखने की सुविधा प्रदान की है। यदि आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है तो बस कुछ आसान स्टेप्स की मदद से निम्नलिखित तरीके से स्कोरकार्ड देखा जा सकेगा।
CBSE Term 2 Result 2022 रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स की लें मदद
स्टेप 1- छात्र रिजल्ट के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर cbse10/12 <rollno> <admitcardID> फॉर्मेट में एक मैसेज टाइप करें।
स्टेप 2– अब टाइप किए हुए मैसेज को 7738299899 पर भेज दें।
स्टेप 3- ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर परिणाम आ जाएगा।
आपको बता दें कि 2021 में बोर्ड ने कोरोना के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट (CBSE Board Result 2022) जारी कर दिया था। इस बार दो टर्म में बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी। टर्म 1 का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया गया था।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…