Subscribe for notification
ट्रेंड्स

शिवराज की चूक की वजह से कमलनाथ खेमे में खुशी, कांग्रेस ने एमपी के पांच शहरों में मेयर पद पर किया कब्जा

भोपालः बीजेपी मध्य प्रदेश में शहरी निकाय चुनाव के बाद मिली कामयाबी का जश्न मना रही है, लेकिन कांग्रेस के कैंप में भी खुशी की लहर है। इसकी वजह है सीएम शिवराज सिंह चौहान की चूक। कांग्रेस खेमा खुश क्यों न हो। छत्तीसगढ़ अलग होने के बाद पहली बार मध्य प्रदेश के 5 शहरों में कांग्रेस पार्टी को मेयर पद हासिल हुआ है।

कमलनाथ की अगुआई वाली कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र मुरैना तक में भगवा पार्टी को मात दी है। हालांकि, जिन 5 शहरों में कांग्रेस ने मेयर का पद जीता है, उनमें से 3 में बीजेपी के पार्षदों की संख्या ज्यादा है। निकाय चुनावों के परिणाम के बाद अब शिवराज सिंह के 2 साल पुराने एक फैसले की चर्चा हो रही है और कहा जा रहा है कि यदि उन्होंने कमलनाथ के फैसले को ना बदला होता, तो आज बीजेपी को 9 की जगह कम से कम 14 शहरों में मेयर पद मिल गया होता।

आपको बता दें कि बुधवार को प्रदेश के जिन 5 नगर निगम में वोटों की गिनती हुई, उनमें से दो में बीजेपी ने जीत हासिल की,  तो दो में कांग्रेस ने मेयर का पद जीता। वहीं एक शहर में निर्दलीय महापौर बनने जा रहा है। कुल 16 नगर निगम में हुए चुनाव में बीजेपी को 9 मेयर पद हासिल हुए हैं। वहीं, कांग्रेस को 5, आम आदमी पार्टी को एक शहर में मेयर पद मिला है। कांग्रेस पार्टी ने छिंदवाड़ा, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मुरैना, रीवा में महापौर चुनाव में जीत हासिल की है,  तो बीजेपी को देवास, रतलाम, भोपाल, इंदौर, खंडवा, उज्जैन, सागर, सतना और बुरहानपुर में सफलता मिली है।

आपको बता दें कि जिन 5 शहरों में कांग्रेस ने मेयर पद जीता है, उनमें से 3 में बीजेपी के पार्षदों की संख्या ज्यादा है। रीवा में कांग्रेस को भले ही मेयर पद मिला,  लेकिन यहां कुल 45 वार्ड में से 18 में बीजेपी ने जीत हासिल की है,  तो कांग्रेस को 16 में जीत मिली। जबलपुर में मेयर का चुनाव कांग्रेस ने जीता, लेकिन यहां के 79 वार्ड में से 44 में बीजेपी को जीत मिली तो कांग्रेस को 26 और अन्य को 9 वार्ड में कामयाबी मिली। सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में भले ही माहापौर का पद बीजेपी को नहीं मिला लेकिन यहां भी 66 में से 34 पार्षद भगवा दल के हैं। कांग्रेस के 25  और अन्य के 7 पार्षद प्रत्याशी जीते। मुरैना और छिंदवाड़ा में ही कांग्रेस ने मेयर पद के साथ ही वार्डों की संख्या में भी बीजेपी को मात दी है। कटनी में जहां निर्दलीय (भाजपा बागी) ने चुनाव जीता वहां 45 में से 27 वार्ड में कमल खिला है।

अब आपको बताते हैं शिवराज की चूक। दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने ही 2 साल पहले कमलनाथ के फैसले को पलटते हुए मध्य प्रदेश में मेयर पद के लिए सीधा चुनाव कराने का निर्णय लिया था। 2015 में एक भी मेयर पद हासिल ना कर सकी कांग्रेस जब 2018 में सत्ता में आई तो कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में मेयर पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव की प्रथा बदल दी और अध्यादेश जारी किया कि जीते हुए पार्षद ही अपने बीच से मेयर का चुनाव करेंगे। बीजेपी ने इसका जमकर विरोध किया। 2020 में सिंधिया की बगावत के बाद जब शिवराज सत्ता में आए तो उन्होंने कमलनाथ के फैसले को रद्द कर दिया और कहा कि मेयर का चुनाव जनता ही करेगी। अब शिवराज के इसी फैसले का जिक्र करते हुए कहा जा रहा है कि यदि कमलनाथ के फॉर्मुले पर चुनाव हुआ होता तो बीजेपी के कम से कम 14 मेयर होते, जबकि कांग्रेस को 2 से ही संतोष करना पड़ता।

Shobha Ojha

Recent Posts

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

10 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

10 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

22 hours ago

झूठ गढ़ने के मशीन हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…

22 hours ago

AAP वाले हार से इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज नई-नई घोषणाएं करनी पड़ रही हैंः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…

23 hours ago

महाकुंभ में आज यूपी कैबिनेट की बैठक, 54 मंत्रियों के साथ योगी संगम में लगायेंगे डुबकी

प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…

1 day ago