Subscribe for notification
ट्रेंड्स

एडवांस में 20 करोड़, मंत्री बनने के बाद 80 करोड़, शिंदे कैबिनेट में जगह दिलाने के नाम पर मांगे पैसे, 4 गिरफ्तार

मुंबईः शिवसेना में बगावत के बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार की विदाई हो गई और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया। राज्य में नई सरकार का गठन हुए तीन सप्ताह हो चुका है, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। अब सभी की निगाहें एकनाथ शिंदे की कैबिनेट के विस्तार पर टिकी हुई हैं। अब सबकी निगाहे इस बात पर टिकी हुई हैं कि शिवसेना के 40 बागी सहित कुल 50 विधायकों में से महाराष्ट्र का मंत्री कौन बनेगा। आपको बता दें कि ये वही विधायक हैं, जिनके बागी तेवर ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतार दिया। इस बीच मुंबई से खबर आ रही है कि एक विधायक से कैबिनेट मंत्री पद दिलाने के नाम पर 100 करोड़ रुपये की मांग की गई है। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र में नई सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले कई विधायक मंत्री पद पाने के लिए नंदनवन (एकनाथ शिंदे के बंगले) और सागर (देवेंद्र फडणवीस के बंगले) का चक्कर लगा रहे हैं। इसका फायदा उठाकर चार लोगों ने कैबिनेट में मंत्री पद दिलाने के नाम पर तीन विधायकों को ठगने की कोशिश की। इतना ही नहीं आरोपियों ने पहले विधायकों को फोन कर बताया कि वे दिल्ली से आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ मंत्रियों ने उनका बायोडाटा मांगा है। इसके बाद आरोपियों ने विधायकों से फोन पर दो-तीन बार बात की और कहा कि अगर उन्हें कैबिनेट में मंत्री पद चाहिए तो उन्हें 100 करोड़ रुपये देने होंगे। फोन पर बातचीत के बाद आरोपी ने 17 जुलाई को ओबेरॉय होटल में विधायकों से मुलाकात भी की।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में बताया गया कि अगर किसी को कैबिनेट में सीट चाहिए तो उसे 100 करोड़ रुपये देने होंगे, जिसमें से 20 फीसदी का भुगतान अभी करना होगा और बाकी का भुगतान पद की शपथ लेने के बाद करना होगा। आरोपियों ने सोमवार को विधायकों को नरीमन प्वाइंट पर मिलने के लिए बुलाया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस को इस बात का पता चला, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने जाल बिछाकर एक आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान तीन और आरोपियों के नाम सामने आए हैं।

इस सिलसिले में पुलिस ने एक विधायक के निजी सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों के नाम रियाज अल्लाबैक्स शेख, योगेश मधुकर कुलकर्णी, सागर विकास सांगवई और जफर अहमद राशिद अहमद उस्मानी हैं। इस मामले में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी कितने अन्य विधायकों के संपर्क में था और उसने कितने लोगों को पैसे दिए हैं।

AddThis Website Tools
General Desk

Recent Posts

कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम आवास पर हुई बैठक, एक हफ्ते में हो सकता है नड्डा के उत्तराधिकार का फैसला

दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

1 day ago

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

5 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

5 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

5 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

6 days ago