मुंबईः शिवसेना में बगावत के बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार की विदाई हो गई और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया। राज्य में नई सरकार का गठन हुए तीन सप्ताह हो चुका है, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है। अब सभी की निगाहें एकनाथ शिंदे की कैबिनेट के विस्तार पर टिकी हुई हैं। अब सबकी निगाहे इस बात पर टिकी हुई हैं कि शिवसेना के 40 बागी सहित कुल 50 विधायकों में से महाराष्ट्र का मंत्री कौन बनेगा। आपको बता दें कि ये वही विधायक हैं, जिनके बागी तेवर ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतार दिया। इस बीच मुंबई से खबर आ रही है कि एक विधायक से कैबिनेट मंत्री पद दिलाने के नाम पर 100 करोड़ रुपये की मांग की गई है। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र में नई सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले कई विधायक मंत्री पद पाने के लिए नंदनवन (एकनाथ शिंदे के बंगले) और सागर (देवेंद्र फडणवीस के बंगले) का चक्कर लगा रहे हैं। इसका फायदा उठाकर चार लोगों ने कैबिनेट में मंत्री पद दिलाने के नाम पर तीन विधायकों को ठगने की कोशिश की। इतना ही नहीं आरोपियों ने पहले विधायकों को फोन कर बताया कि वे दिल्ली से आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ मंत्रियों ने उनका बायोडाटा मांगा है। इसके बाद आरोपियों ने विधायकों से फोन पर दो-तीन बार बात की और कहा कि अगर उन्हें कैबिनेट में मंत्री पद चाहिए तो उन्हें 100 करोड़ रुपये देने होंगे। फोन पर बातचीत के बाद आरोपी ने 17 जुलाई को ओबेरॉय होटल में विधायकों से मुलाकात भी की।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में बताया गया कि अगर किसी को कैबिनेट में सीट चाहिए तो उसे 100 करोड़ रुपये देने होंगे, जिसमें से 20 फीसदी का भुगतान अभी करना होगा और बाकी का भुगतान पद की शपथ लेने के बाद करना होगा। आरोपियों ने सोमवार को विधायकों को नरीमन प्वाइंट पर मिलने के लिए बुलाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस को इस बात का पता चला, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने जाल बिछाकर एक आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान तीन और आरोपियों के नाम सामने आए हैं।
इस सिलसिले में पुलिस ने एक विधायक के निजी सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों के नाम रियाज अल्लाबैक्स शेख, योगेश मधुकर कुलकर्णी, सागर विकास सांगवई और जफर अहमद राशिद अहमद उस्मानी हैं। इस मामले में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी कितने अन्य विधायकों के संपर्क में था और उसने कितने लोगों को पैसे दिए हैं।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…