दिल्लीः टू-व्हीलर सेगमेंट में मोटरसाइकल की तरह ही स्कूटर का खुमार लोगों पर छाए रहा है। विशेषकर एक ऐसा स्कूटर इस सेगमेंट में है, जिसकी हर महीने बंपर बिक्री होती है। जी हां हम बात कर रहे हैं होंडा एक्टिवा स्कूटर की, जिसकी पिछले महीने, यानी जून 2022 में 1.84 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी है। महज 71,432 रुपये की शुरुआती कीमत वाले होंडा एक्टिवा के सामने टीवीएस, सुजुकी, होंडा, हीरो, यामाहा समेत बाकी कंपनियों के स्कूटर की हालत पस्त दिखी। यदि आप भी कोई अच्छा स्कूटर खरीदना चाहते हैं. तो आज हम आपके लिए यह जानकारी लेकर आए हैं। तो चलिए एक नजर डालिए किन-किन स्कूटरों की बिक्री पिछले महीने कैसी रही?
होंडा एक्टिवा- बात भारत में टॉप सेलिंग स्कूटर की करें तो पहले नंबर पर होंडा एक्टिवा है, जिसकी कुल 1,84,305 यूनिट पिछले महीने, यानी जून में बिकी है। एक्टिवा की बिक्री में करीब 95 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके बाद टीवीएस जुपिटर का नंबर आता है, जिसकी कुल 62,851 यूनिट पिछले महीने बिकी है। जुपिटर की बिक्री में भी 97 फीसदी से ज्यादा की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली है। बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुजुकी ऐक्सेस है, जिसकी कुल 34,131 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद होंडा डियो चौथे नंबर पर है, जिसकी कुल 26,450 यूनिट पिछले महीने बिकी है। टीवीएस एनटॉर्क पांचवें नंबर पर है, जिसकी कुल 22,741 यूनिट बीते जून में बिकी है।
हीरो प्लेजर और सुजुकी ऐवेनिस- भारत में पॉपुलर स्कूटर की जून 2022 सेल्स रिपोर्ट देखें तो हीरो प्लीजर की कुल 11,361 यूनिट बिकी है और यह स्कूटर छठे नंबर पर है। इसके बाद सुजुकी ऐवेनिस है, जिसकी कुल 9,248 यूनिट जून में बिकी है। सुजुकी बर्गमैन आठवें नंबर पर रही, जिसकी कुल 8,793 यूनिट पिछले महीने बिकी है। यामाहा रे जेडआर की कुल 8091 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह 262 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। वहीं, 10वें नंबर पर मौजूद यामाहा फसीनो की कुल 7,915 यूनिट बीते जून में बिकी है और इस स्कूटर की बिक्री में सालाना 283 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।