Subscribe for notification
ट्रेंड्स

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, व्हील चेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंचे मोनमोहन सिंह, मोदी, शाह नड्डा सहित विभिन्न नेताओं ने किया मतदान

दिल्लीः भारत के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने  संसद भवन परिसर में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह ने व्हील चेयर पर बैठकर राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने पहुंचे। वहीं बिहार में बीजेपी विधायक स्ट्रेचर पर लेटकर विधानसभा पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं। चुनाव में 4800 से ज्यादा सांसद, विधायक वोट डालेंगे। 21 जुलाई को मतों की गिनती होगी, जबकि नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिहार विधानसभा में वोटिंग जारी है। शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। बीजेपी से सीतामढ़ी के विधायक मिथिलेश कुमार स्ट्रेचर पर लेटकर विधानसभा में वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ता हैं। देश के लिए लाखों जवानों ने आहुति दी है। उनका एक्सीडेंट मायने नहीं रखता है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और विधायकर ही वोट डाल रहे हैं। कैमरे की निगरानी में वोटिंग हो रही है। सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस में कुछ विशेष निर्देश भी जारी किए गए है। मतदान देने जा रहे विधायकों को मोबाइल फोन और पेन लेकर जाने की मनाही है। इस चुनाव में एमएलसी (MLC)  वोट नही डालते है।

राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र दिल्ली तथा संघ राज्यक्षेत्र पुड्डुचेरी समेत सभी राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। राष्ट्रपति चुनाव गुप्त मतदान से होगा और कोई पार्टी व्हिप जारी नहीं करती।

चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है,  जबकि विधानसभाओं के महासचिवों को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।

आयोग ने चुनाव के दौरान मतदान एवं मतगणना की व्यवस्था की निगरानी के लिए 37 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इस बार कुल 776 सांसद और 433 विधानसभा सदस्य भाग ले सकेंगे। मनोनीत सदस्यों को राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेने का प्रावधान नहीं है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी विधायकों के मतों का कुल मूल्य 543231 तथा सांसदों के मतों का कुल मूल्य 543200 होगा। यानी राष्ट्रपति चुनाव में पड़ने वाले मताें का कुल मूल्य 1086431 होगा। मतपत्र में सभी वोटरों को प्रथम प्राथमिकता दर्ज कराना अनिवार्य होगा। दूसरी एवं अन्य प्राथमिकता दर्ज कराना ऐच्छिक होगा।
चुनाव की प्रक्रिया 24 जुलाई तक संपन्न हो जाएगी। आपको बता दें कि मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पांच साल का कार्यकाल 24 जुलाई  को पूरा हो रहा है।

 

admin

Recent Posts

Mahakumbh 2025 Live : संगम पर आस्था का सैलाब, महाशिवरात्रि पर अंतिम महास्नान, सीएम योगी कर रहे हैं मॉनिटरिंग

प्रयागराजः आज महाशिवरात्रि है। इसके साथ ही आज प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही…

2 days ago

महाशिवरात्रिः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने चांदनी चौक के गौरी शंकर में की पूजा अर्चना

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः महाशिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंची…

2 days ago

शराब घोटाल केजरीवाल, सिसोदिया की महाभ्रष्ट जुगलबंदी का परिणाम, रिपोर्ट पर जवाब दें केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली  बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शराब घोटाले को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व…

2 days ago

CAG रिपोर्ट की दिल्ली विधानसभा में पेश, सीएम रेखा ने सदन में रखी रिपोर्ट, AAP की शराब नीति से 2000 करोड़ रुपये का घाटा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली सरकार ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शराब नीति से संबंधित CAG…

2 days ago

अमेरिका ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

दिल्लीः पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी 16 कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें चार भारतीय कंपनियां…

3 days ago

निगम कर्मियों को लेकर आतिशी मार्लेना का बयान महज एक छलावाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…

4 days ago