Subscribe for notification
लाइफस्टाइल

इस तरह की लग्जरी जिंदगी जीते हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, रिटायरमेंट के 09 साल बाद भी कोहली और धोनी से ज्यादा है सम्पति

दिल्लीः सचिन तेंदुलकर… एक ऐसा नाम, जिसे क्रिकेट प्रेमी भगवान की तरह पूजते हैं। एक ऐसा नाम, जिसने 24 साल 22 यार्ड में अपना जीवन बिताया और  आज 666 यार्ड (6000 स्कवायर फीट) के बंगले में रहता है। जिनकी पहली कार मारुति 800 थी, आज उनके पास कुल 13 करोड़ रुपए की 7 कारें हैं। जी हां मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुकर दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की सूची में अकेले रिटायर्ड भारतीय खिलाड़ी रह चुके हैं। सचिन 2001 में पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बने थे,  जिसने एक ब्रांड के साथ 100 करोड़ रुपए की डील साइन की थी। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुकर किस तरह की जिंदगी जीते हैं।

सचिन तेंदुकर का मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान बंगला है। वॉग की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय के हिसाब से सचिन के इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है। सचिन ने ये बंगला 2007 में 39 करोड़ रुपए में खरीदा था। यह बंगला 1920 में बना था, जिसका मालिक एक पारसी परिवार था।

सचिन ने बंगले को खरीदकर इसको दोबारा बनवाया, जिसे पूरा होने में 4 साल लगे। 6 हजार स्कवायर फीट में फैला यह बंगला तीन मंजिला है। इसके लोअर बेसमेंट में 40 से 50 कारों को पार्क करने की जगह है। बंगले के फर्स्ट फ्लोर को उनकी पत्नी अंजली और बच्चों अर्जुन-सारा ने मिलकर डिजाइन करवाया है।

सचिन के इस बंगले में सबसे खूबसूरत स्पेस इसका टेरेस है, जिसमें स्वीमिंग पूल के साथ-साथ एक जिम भी है। इस बंगले से जुड़ी सबसे खास और रोचक बात यह है कि सचिन ने इस बंगले के लिए 100 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस करवा रखा है। इसके अलावा बांद्रा के कुर्ला कॉम्पलेक्स में भी सचिन का फ्लैट है, जिसकी कीमत लगभग 6 से 8 करोड़ रुपए है। साथ ही केरल में भी उनका एक वाटर फेसिंग घर है। इसकी कीमत करीब 78 करोड़ रुपए है।

स्पोर्ट्स कीड़ा वेबसाइट के अनुसार बांद्रा के 100 करोड़ रु. वाले बंगले के अलावा सचिन तेंदुलकर के पास लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम के पास सेंट जॉन्स वुड में भी एक घर है, जहां सचिन अक्सर छुट्टियां मनाने जाते है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सचिन ने यह फ्लैट करीब 47 करोड़ रु. में खरीदा था।

आपको बता दें कि सेंट जॉन्स वुड लंदन के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। यहां सचिन के अलावा मशहूर इंग्लिश फुटबॉलर गैरी लिनेकर, ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान जैसे लोग भी रहते हैं। लंदन के इस फ्लैट की सबसे खास बात यह है कि इसकी बालकनी से क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉर्ड्स स्टेडियम साफ दिखता है।

सचिन तेंदुकर ने जीक्यू को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें गिनती पसंद नहीं है। उन्हें कई चीजों का शौक है जिसमें कार, कपड़े, जूते, परफ्यूम और घड़ियां शामिल है,  लेकिन वह कभी भी नंबरों पर नहीं जाते। आपको बता दें कि सचिन की पहली घड़ी कैसियो की थी।

मौजूदा समय में उनके पास लग्जरी घड़ियों में फ्रेंक मुलर, पनेराई, गिरार्ड-पेर्रेगाक्स रोलेक्स और ऑडेमर्स पिगुएट हैं। इनमें से सचिन का सबसे पसंदीदा ब्रांड एपी यानी ऑडेमर्स पिगुएट है। सचिन के पास एपी की ऑडेमर्स पिगुएट कार्बन कॉन्सेप्ट टूरबिलोन घड़ी है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है।

इस बात को बहुत से लोग नहीं जानते… लेकिन जब सचिन भारत के लिए खेलते थे तो हमेशा अपनी घड़ी लगभग 7-8 मिनट आगे रखते थे। इसके पीछे कारण यह है कि सचिन हमेशा कहीं भी लेट नहीं पहुंचने वाला पहला व्यक्ति बनना चाहते थे, चाहे नेट प्रैक्टिस हो, मैच हो, कोई इवेंट हो, टीम मीटिंग हो या कुछ भी हो। उनकी यह आदत अभी भी है, इसलिए आज भी सचिन की सभी घड़ियों में टाइम 7-8 मिनट आगे का सेट रहता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति 1271 करोड़ रुपए है। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी उनकी कमाई जारी है। वब अलग-अलग ब्रांड्स का विज्ञापन कर हर साल तकरीबन 18 करोड़ रुपए कमाते हैं। सचिन बूस्ट, पेप्सी, एमआरएफ, एडिडास, ब्रिटानिया, तोशिबा, कैस्ट्रॉल इंडिया, कोका-कोला जैसे कई ब्रांड्स को एन्डोर्स कर चुके हैं।

आपको बता दें कि सचिन पहले भारतीय क्रिकेटर भी हैं जिन्होंने एक टायर कंपनी एमआरएफ के साथ 100 करोड़ रुपए की ब्रांड डील साइन की थी। 2014 में, सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा, “प्लेइंग इट माई वे” लॉन्च की जो कुछ ही समय में सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तकों में से एक बन गई।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को कारों का बहुत शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके पास कुल 13 करोड़ रुपए की 7 कारें है। इसके अलावा उनके पास अभी भी उनकी पहली कार मारुति 800 है। सचिन ने इस कार को 1989 में खरीदा था।

सचिन के कार कलेक्शन में सबसे खास बीएमडब्लू आई-8 है। ये एक हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार है। इस कार में 1.5 लीटर का टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 231 पीएस की मैक्सिमम पावर पैदा करता है। वैसे सचिन बीएमडब्लू के ब्रांड एंबेस्डर भी हैं और BMW सीरीज की लगभग सभी कारें इनको खूब पसंद हैं।

इसके अलावा सचिन की सबसे ज्यादा चर्चा में बनी रहने वाली कार फरारी 360 मोडेना है। सचिन की फरारी की चर्चा देश के हर कोने में होती थी। यहां तक की सचिन तेंदुलकर की फरारी पर फिल्म भी बन चुकी है। सचिन को यह कार फिएट की ओर से फॉर्मूला 1 के लेजेंड रेसर माइकल शूमाकर ने तोहफे के रूप में दी थी।

सचिन तेंदुलकर आज भी विभिन्न माध्यकों से कमाई करते हैं जिनमें निम्मनिलिखित प्रमुख है।

स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी– सचिन तेंदुकर ने भले ही देश के लिए खेलना छोड़ दिया हो, लेकिन खेल से दूर नहीं रह पाते। 2014 में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर्स एफसी, बैडमिंटन प्रीमियर लीग टीम बेंगलुरु ब्लास्टर्स और कबड्डी में मास्टर ब्लास्टर के सह-मालिक बने। सितंबर 2018 में तेंदुलकर ने 4 साल के सहयोग के बाद आईएसएल में अपनी हिस्सेदारी बेच दी।

ट्रू ब्लू- क्लोथिंग ब्रांड ट्रू ब्लू तेंदुलकर और अरविंद फैशन ब्रांड्स लिमिटेड के बीच एक जॉइंट वेन्चर है जिसे मई 2016 में लॉन्च किया गया था। सचिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो फैशन टिप्स अपने बेटे अर्जुन से लेते हैं। 2019 में सचिन ने अपने इस ब्रांड को यूएस और यूके के बाजारों में भी उतारा था। हालांकि यह ब्रांड अभी सिर्फ मेन्स क्लोथिंग के लिए है। सचिन जल्द ही अपने इस ब्रांड को वुमंस क्लोथिंग मार्केट में ले जाएंगे और अगले 5 साल में इसका रेवेन्यु 200 से 300 करोड़ रुपए तक ले जाने की सोच रखते हैं।

General Desk

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

1 day ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

1 day ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

4 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

4 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

4 days ago