Subscribe for notification
मनोरंजन

कब शुरू हुआ ललित मोदी और सुष्मिता सेन के बीच रोमांस, जानें सबकुछ

मुंबईः क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का लगवाने वाले ललित मोदी एक बार फिर चर्चा में हैं। ललित बिजनस की दुनिया में बड़ा नाम हैं और मौजूदा समय भ्रष्टाचार के मामले में भगोड़ा हैं। देश छोड़ कर भागने वाले आईपीएल (IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का कभी जलवा ऐसा था कि मोदी के लिए धर्मशाला और नागपुर जैसे शहरों में मर्सिडीज की एस-क्लास कारों का विशेष तौर पर इंतजाम करना पड़ा था, क्योंकि इन शहरों में यह कार उपलब्ध नहीं थी और वह किसी अन्य कार में सवारी नहीं करना चाहते थे।

लतित मोदी ने क्रिकेट में ग्लैमर और ऐश्वर्य का तड़का लगाने का काम किया। लेखक के अनुसार, ऐसे कुछ उदाहरण हैं जिससे पता चलता है कि कई लोग आईपीएल से क्यों नफरत करते रहे। उनका कहना है कि क्रिकेट की बढ़ती ब्रांड वैल्यू के बावजूद इसमें ग्लैमर और ऐश्वर्य का अश्लील प्रदर्शन हमेशा लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला था। लेखक के मुताबिक, ‘‘ ललित अपनी सफलता के खुद शिकार हो गये। क्योंकि उनका मानना था कि ग्लैमर और ऐश्वर्य के बिना यह लीग नहीं चल पायेगी।’’

पूर्व मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन और ललित मोदी दोनों ही नामचीन हस्तियों में शुमार हैं। सुष्मिता ने ग्लैमर और एक्टिंग की दुनिया में नाम और शोहरत कमाई। ललित ने हाल ही में ट्विटर पर सुष्मिता सेन संग कुछ फोटोज शेयर कीं और बताया कि वो अभी-अभी वेकेशन मनाकर लंदन वापस लौटे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में सुष्मिता को अपना बेटर हाफ बताते हुए नई जिंदगी की शुरुआत का जिक्र किया। भले ही इस खबर ने सभी को शॉक कर दिया हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ललित और सुष्मिता एक-दूसरे को तबसे जानते हैं, जब आईपीएल शुरू भी नहीं हुआ था।

जी हां सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सिर्फ ललित मोदी (Lalit Modi) को ही नहीं, बल्कि उनकी वाइफ मीनल मोदी को भी पर्सनली जानती थीं। वह कई बार IPL देखने भी जाती थीं और ललित और उनकी वाइफ मीनल संग मैच देखती थीं। हालांकि, उस समय दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए कोई अट्रैक्शन नहीं था। दोनों एक-दूसरे को सम्मान की नजरों से देखते थे। उनके बीच अच्छी और हेल्दी बॉन्डिंग थी।

तलित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते को लेकर सूत्रों का कहना है कि लोग इतने हैरान क्यों हैं? शायद इसलिए कि मीडिया को इसकी भनक तक नहीं लगी और उनसे पहले कपल खुद खुलकर सामने आ गए और अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया। दोनों क्रिकेट लवर्स नहीं हैं? दोनों के कॉमन फ्रेंड्स नहीं हैं? जाहिर है, दोनों अब सिंगल हैं और एक-दूसरे में प्यार ढूंढ लिया है।

आपको ललित मोदी की वाइफ मीनल मोदी (Minal Modi) ने साल 2018 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी उम्र 63 साल थी और वह कैंसर से जूझ रही थीं। वह ललित मोदी से 10 साल बड़ी थीं। दोनों की शादी काफी फैमिली ड्रामा के बाद हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं- रुचिर और आलिया। ललित इस समय 5 साल के हैं और वह सुष्मिता से 12 साल बड़े हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में सुष्मिता सेन ट्विंकल खन्ना के शो में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने निजी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ बताया था। उन्होंने शादी को लेकर खुलासा किया था कि वह तीन बार इसके लिए तैयार हुई थीं। उन्होंने ये भी बताया था कि ऐसा नहीं है कि वह बेटियों की वजह से शादी नहीं कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने शो में ललित मोदी या नए बॉयफ्रेंड को लेकर कुछ रिवील नहीं किया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि उन्होंने ट्विंकल को ये बात ऑफ-रिकॉर्ड बताई हो, लेकिन ये बात सिर्फ वो दोनों ही जानते हैं!

admin

Recent Posts

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

1 hour ago

CBSE Exams : फोन के साथ पकड़े गए, तो दो साल का प्रतिबंध, जानें बोर्ड ने किया जारी किये है आदेश

दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…

2 hours ago

दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…

3 hours ago

हमले की झूठी कहानी गढ़ने, दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय केजरीवाल दें अपनी पार्टी की अंतर्कलह पर ध्यानः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…

5 hours ago

बीजेपी नेताओं की सभाओं में उमड़ता जनसैलाब साफ कह रहा है कि दिल्ली में जनता बदलाव चाहती हैः धामी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…

6 hours ago

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

10 hours ago