दिल्ली: अगर आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो मेरी सलाह है कि इस महीने तक रूक जाइए। अगल महीने भारतीय बाजार में कुछ धांसू एसयूवी दस्तक देने जा रही है। जी हां पिछले कुछ समय से ऑटोमोबाइल मार्केट में एसयूवी ट्रेंड कर रही हैं और लगभग सभी सेगमेंट्स के सेल्स में अपना दबदबा बना रही हैं। इसी कड़ी में कई कार निर्माता कंपनियां अगले कुछ महीनों में भारत में अपनी एसयूवी को लॉन्च करने का प्लान बना रही हैं। अगर आप भी एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए नीचे दी गई लिस्ट काफी अहम साबित हो सकती है, क्योंकि इस लिस्ट में उन टॉप पांच एसयूवी के बारे में बात की गई है जो 15-20 लाख के प्राइस सेगमेंट में देखने को मिलेगी।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift)–किआ ब्रैंड ने भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) कार के साथ कराई थी। अब ये ब्रैंड जल्द ही किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) को लॉन्च करने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस गाड़ी में पिछले वर्जन से बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि गाड़ी में फ्रेश लुक देने के लिए कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इसके अलावा इस गाड़ी के केबिन में भी कुछ छोटे मोटे अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पावरट्रेन ऑप्शन में भी अधिक बदलाव नहीं होगा और ये भी पिछले वर्जन जैसा ही देखने को मिल सकता है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में एडीएएस जैसा बेहद स्पेशल फीचर नजर आ सकता है।
टोयोटा क्रूजर हाईराइडर (Urban Cruiser Hyryder)– कुछ समय पहले टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाई राइडर को शोकेस किया था। टोयोटा ने इसी के साथ मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी का ऐलान कर दिया था। अर्बन क्रूजर हाई राइडर इस सेगमेंट में पहली हाइब्रिड एसयूवी है और ये गाड़ी क्रेटा, सेल्टोस, तायगुन और कुशाक जैसे ब्रांड को टक्कर देने के लिए तैयार की गई है। इस एसयूवी के साथ टोयोटा कंपनी दो पावरट्रेन ऑप्शन भी मुहैया करा रही है।
मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara)– मशहूर कार निर्माता कंपनी मारुति एक बार फिर अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा को भारत में री-लॉन्च करने जा रही है। हालांकि इस बार कंपनी इस कार में हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलेगी। मारुति ग्रैंड विटारा को दरअसल टोयोटा हाई राइडर का मारुति वर्जन भी कहा जा सकता है और मारुति की इस कार में कमोबेश वहीं फीचर्स देखने को मिलेंगे जो टोयोटा की मिड साइज एसयूवी में देखने को मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति, ग्रैंड विटारा को 20 जुलाई को शोकेस करने जा रही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एडब्ल्यूडी (Mahindra Scorpio AWD)– देसी कार निर्मता कंपनी महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन को कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया है लेकिन कंपनी ने अब तक इस एसयूवी के कुछ वेरिएंट्स के आधिकारिक कीमतों का खुलासा भी नहीं किया है। महिंद्रा ने अब तक एसयूवी के AWD वर्जन की कीमतों को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। खास बात ये है कि ये स्कॉर्पियो ना केवल एक ब्रैंड न्यू प्रोडक्ट है बल्कि यूजर्स को इसमें कई अपडेटेड फीचर्स देखने को भी मिलेंगे। स्कॉर्पियो एन की बिल्ट क्वालिटी जबरदस्त है। इसके अलावा यूजर्स को शानदार इन-केबिन एक्सपीरियंस भी देखने को मिलेगा।
ह्यूंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift)– ह्यूंडई क्रेटा एसयूवी का भी जल्द फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में लॉन्च होने जा रहा है और माना जा रहा है कि इस गाड़ी में कई अपडेट्स देखने को मिलेंगे जिनमें रिडिजाइन फ्रंट फेसिया और अपडेटेड केबिन जैसे कुछ फीचर्स शामिल हैं। हालांकि जो लोग इस कार में बहुत अधिक बदलाव की उम्मीद कर रहे थे, उन्हें थोड़ा निराश होना पड़ सकता है। इस कार में पिछले वर्जन की तरह ही तीन इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। किआ की सेल्टोस फेसलिफ्ट की तरह ही क्रेटा फेसलिफ्ट में भी हाई ट्रिम्स पर एडीएएस की खास टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…