Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
आज का इतिहासः महान क्रांतिकारी जतिंद्र दास ने आज के ही दिन लाहौर जेल में शुरू किया था अनशन, 63 दिन बाद दास की शहादत के बाद हुआ था खत्म - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: शिक्षा

आज का इतिहासः महान क्रांतिकारी जतिंद्र दास ने आज के ही दिन लाहौर जेल में शुरू किया था अनशन, 63 दिन बाद दास की शहादत के बाद हुआ था खत्म

दिल्लीः भारत के महान क्रांतिकारी जतिंद्र नाथ दास ने आज ही के दिन लाहौर जेल में अनशन शुरू किया था। कैदियों को बेहतर सुविधाएं देने की मांग से शुरू हुआ ये अनशन आखिरकार 63 दिन बाद जतिंद्र नाथ दास की शहादत के साथ खत्म हुआ। मात्र 24 साल की उम्र में शहीद हुए जतिंद्र नाथ दास की अंतिम यात्रा में इतने लोग उमड़े कि पूरा कलकत्ता शहर थम गया था।

1904 में कलकत्ता में जन्मे जतिंद्र नाथ दास के बचपन में ही उनकी माता का निधन हो गया था। युवावस्था में पढ़ाई के दौरान ही उनके अंदर देशभक्ति के विचारों ने जन्म ले लिया था, जिसका नतीजा ये हुआ कि वे महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में कूद पड़े और जेल भी गए। चौरी-चौरा कांड के बाद गांधी जी ने असहयोग आंदोलन को खत्म किया था। महात्मा गांधी के इस फैसले से जतिंद्र का आंदोलन से मोहभंग हुआ और वे पढ़ाई में जुट गए।

इस दौरान उनकी मुलाकात क्रांतिकारी नेता शचीन्द्रनाथ सान्याल से हुई। उन्होंने उनसे ही बम बनाना सीखा। 1925 में काकोरी कांड के बाद जतिंद्र नाथ दास फिर गिरफ्तार हुए और जेल में भारतीय कैदियों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार को देखते हुए जतिंद्र ने अनशन शुरू कर दिया। 20 दिन तक अनशन जारी रहा। आखिरकार जेल प्रशासन ने माफी मांगकर जतिंद्र नाथ दास को रिहा कर दिया।

वे भगतसिंह और सुभाषचंद्र बोस के करीबी रहे। भगत सिंह ने जतिंद्र नाथ दास के बनाए बम को ही बटुकेश्वर दत्त के साथ मिलकर असेंबली में फेंका था। बम कांड को लेकर अंग्रेजों ने दास को दोबारा गिरफ्तार किया। लाहौर जेल में उनके साथ भगतसिंह भी थे। जेल में कैदियों के साथ होने वाले बर्ताव को देखकर दास ने फिर अनशन शुरू करने का फैसला लिया।

1929 में जतिंद्र ने अनशन शुरू किया। 10 दिन में क्रांतिकारियों की हालत खराब होने लगी, पर दास का हौसला कायम रहा। शुरुआत में वे केवल पानी पीते थे, लेकिन जब पता चला कि जेल के अधिकारी पानी में गोलियां मिलाकर दे रहे हैं, तो उन्होंने पानी पीना भी छोड़ दिया। धीरे-धीरे अनशन की खबर जेल से बाहर पहुंच गई और ये एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया। जेल अधिकारियों ने दास को नली से दूध पिलाने की कोशिशें की। पर दास कुछ भी खाने-पीने को तैयार नहीं थे। झूमाझटकी में दूध दास के फेफड़ों में चला गया और उनकी हालत बिगड़ गई।

अनशन तुड़वाने की सारी कोशिशें नाकाम रहीं और 13 सितंबर 1929 को दास का निधन हो गया। मरते वक्त उनका सिर अपने भाई की गोदी में था। लाहौर से उनका शव कलकत्ता ले जाया गया। रास्ते में हजारों देशवासियों ने शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि दी। पूरा कलकत्ता उन्हें अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा।

अब बात क्रिकेट की करते हैं। आज ही के दिन 1974 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला वन-डे इंटरनेशनल मैच खेला था। हेडिंग्ले की पिच पर हुए इस मैच में भारतीय टीम ने 265 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इंग्लैंड ने ये मैच जीत लिया। 1974 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। इस दौरे में 3 टेस्ट और 2 वन-डे मैच खेले जाने थे। शुरुआती 3 टेस्ट इंग्लैंड की टीम जीत चुकी थी, अब बारी वन-डे की थी। आज ही के दिन पहला वन-डे खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान माइक डेनेस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान अजीत वाडेकर और ब्रजेश पटेल ने शानदार अर्धशतक जड़े। इस दौरान विकेट भी गिरते रहे। 53.5 ओवर में भारतीय टीम ने 265 रन बनाए।

स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 51.1 ओवर में 266 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। 97 गेंदों पर 90 रन बनाने वाले जॉन एड्रिक मैन ऑफ द मैच रहे। 15 जुलाई को दोनों टीमों के बीच दूसरा वन-डे खेला गया, जिसे भी इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत लिया। आइए एक नजर डालते हैं देश और दुनिया में 13 जुलाई को घटित हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं पर-

1645: अलेक्सेई रोमानोव अपने पिता माइकल की जगह रूस के शासक बने।
1830: राजा राम मोहन राय ने एलेक्जेंडर डफ के साथ मिलकर स्कॉटिश चर्च कॉलेज की शुरुआत की।
1837: क्वीन विक्टोरिया ने बकिंघम पैलेस को अपना नया ठिकाना बनाया। आज भी इंग्लैंड का शाही परिवार बकिंघम पैलेस में ही रहता है।
1882: रूस में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 200 लोगों की मौत हो गई।
1923: कैलिफोर्निया के शहर लॉस एंजिलिस में माउंट हिल्स के पास जमीन की कीमत बढ़ाने के लिए प्रचार के मकसद से ‘हॉलीवुड’ लिखा गया।
1930: उरुग्वे में पहले फुटबॉल वर्ल्डकप की शुरुआत हुई। पहले मुकाबले में फ्रांस ने मैक्सिको को 4-1 से हराया।
1943: जर्मनी और रूस के बीच भीषण युद्ध हुआ। इस युद्ध में दोनों देशों की सेनाओं ने 6 हजार टैंकों का इस्तेमाल किया था। किसी युद्ध में इस्तेमाल किए गए ये सबसे ज्यादा टैंक थे।
1977: देश की जनता पार्टी सरकार ने भारत रत्न सहित अन्य नागरिक सम्मान देना बंद कर दिया। इन्हें तीन साल के अंतराल के बाद दोबारा शुरू किया गया।
1998: भारत के लिएंडर पेस ने हॉल आफ़ फ़ेम टेनिस चैंपियनशिप में अपने जीवन का प्रथम ए.टी.पी. ख़िताब जीता।
2000: फिजी में महेन्द्र चौधरी समेत 18 बंधक रिहा।
2004: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साइबेरिया और देश के सुदूर पूर्ववर्ती इलाकों के विकास के लिए भारत से और मज़बूत संबंधों की इच्छा जताई।
2005: 13 साल के बच्चे के यौन उत्पीड़न मामले में पॉप स्टार माइकल जैक्सन को बरी कर दिया गया।
2006: परमाणु बम निर्माण संबंधी ईरान मसला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के हवाले।
2011: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तिहरे बम धमाकों से दहल उठी।
2016: थेरेसा मे ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं।

 

General Desk

Recent Posts

जब भी दुनिया में कोई संकट आता है, तो भारत दोस्त और दुश्मन नहीं देखताः डॉ. भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में…

13 hours ago

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

7 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

7 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

1 week ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

1 week ago