दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बाबा वैद्यनाथ की धरती से देवघर पहुंचेंगे और यहां से राज्य के लोगों को हवाई अड्डा और एम्स सहित लगभग 16 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। वे बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। पीएम करीब साढ़े तीन घंटे बाबानगरी में रहेंगे। मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पीएम मोदी मंगलवार को अपराह्न 1:05 बजे देवघर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मोदी झारखंड की 16 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। इसमें एम्स के 250 बेड वाले वार्ड, प्रसाद योजना के तहत कराए गए कार्यों का उद्घाटन शामिल है। करीब एक घंटे तक के इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री रोड-शो करते हुए 2:40 बजे बाबा वैद्यनाथ के मंदिर पहुंचेंगे।
यहां पूजा के बाद पीएम मोदी रोड शो करते हुए देवघर कॉलेज पहुंचेगे। यहां 3:15 बजे एक सम्मान समारोह में भाग लेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी बाबा वैद्यनाथ के मंदिर में अकेले गर्भगृह में जाएंगे। यहां सरदार पण्डा गुलाब नन्द ओझा व अपने पुरोहित शिवशंकर नरौने की उपस्थिति में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए बाबा वैद्यनाथ मंदिर पहुंच पूजा करने वाले पहले पीएम होंगे। हालांकि इससे पहले राष्ट्रपति रहते हुए प्रणव मुखर्जी 2013 और 2017 में बाबा मंदिर में हाजिरी लगा चुके हैं। वहीं वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी 2020 में देवघर में पूजा कर चुके हैं।
पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि पवित्र श्रावण मास से ठीक पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा। एयरपोर्ट के उद्घाटन का भी सुअवसर मिलेगा। इससे श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम की यात्रा और आसान होगी।
पीएम मोदी रांची को देंगे तोहफे
शिलान्यास
1. रांची कचहरी चौक से पिस्का मोड़ एलिवेटेड कॉरिडोर
2. रांची स्टेशन का पुनर्विकास
3. इटकी आरओबी
4. पालमा से गुमला सेक्शन फोर लेन
उद्घाटन
1. रांची-महुलिया सेक्शन छह लेन
आपको बता दें कि देवघर एयरपोर्ट से झारखंड ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार और बंगाल के कई जिलों के लोगों को लाभ होगा। इस हवाई अड्डा से जिन इलाकों को लाभ होगी, उनमें…
झारखंड- देवघर, गिरिडीह, धनबाद, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, कोडरमा
बिहार- भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया आदि
बंगाल- वर्द्धमान, मालदा।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…