दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच आज से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज ओवल में खेला जाएगा। आपको बता दें कि टी-20 में भारत ने बेहद आक्रामक बैटिंग की स्ट्रैटिजी अपनाई थी। वनडे में भी इस फलसफे को जारी रखा जा सकता है। हालांकि, मैच से भारत के लिए एक बुरी खबर आई है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ग्रोइन की इंजरी से जूझ रहे हैं। इस वजह से उनका आज खेलना संदिग्ध लग रहा है। टीम इंडिया और ब्रिटिश टीम के बीच पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 5ः30 से शुरू होगा। 5ः00 बजे टॉस होगा।
भारत के पास वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 8 साल बाद सीरीज जीतने का मौका है। आखिरी बार 2014 में टीम इंडिया ने वहां वनडे सीरीज पर कब्जा किया था। उस समय बाजी 3-1 से भारत के नाम रही थी। इसके बाद 2018 में तीन मैचों की सीरीज में हमारी टीम 1-2 से हारी थी। 2019 वर्ल्ड कप के तहत भी दोनों टीमों के बीच 1 मैच हुआ था। उसमें भी इंग्लैंड ने ही जीत हासिल की थी।
इंग्लैंड उतारेगा फुल स्ट्रेंथ टीम
टी-20 सीरीज में बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे। वनडे मुकाबलों के लिए इन तीनों दिग्गजों की वापसी हो गई है। यानी इंग्लैंड फुल स्ट्रेंथ टीम उतारने वाला है। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, कप्तान जोस बटलर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। नंबर-3 पर जो रूट, नंबर-4 पर लियाम लिविंगस्टन और नंबर-5 पर टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को मौका मिल सकता है। इस स्थिति में बटलर नंबर-6 पर खेलने आएंगे।
शिखर धवन की बतौर ओपनर भारतीय टीम में वापसी लगभग तय है। वे कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। विराट फिट रहे तो नंबर-3 पर खेलेंगे। अगर विराट नहीं खेलते हैं तो श्रेयस अय्यर को नंबर-3 पर मौका मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर और ऋषभ पंत नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए दिखलाई दे सकते हैं। हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे।
यदि टीम इंडिया बैटिंग में ज्यादा गहराई तलाश करेगी तो शार्दूल ठाकुर को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। अगर बेहतर गेंदबाज की जरूरत हुई तो प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलेगा। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का खेलना भी तय माना जा रहा है। स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर युजवेंद्र चहल खेलेंगे।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंडः जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्कान), मोइन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, मैट पारकिंसन और रीसे टोपली।
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…
दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…