मुंबईः बॉलीवुड के किंग खानी यानी शाहरुख खान के पास आज अरबों की सम्पति है। मौजूदा समय में उनकी नेट वर्थ 5000 करोड़ रुपये से अधिक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करोड़ों दिलों पर राज करने वाले शाहरुख को उनकी पहली परफर्मेंस के तौर पर मेहनाता के रूप में कितने रुपये मिले थे, नहीं तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किंग खान को उनकी पहली परफर्मेंस में कितने रुपये मिले थे। जीं है शाहरुख को उनकी पहली परफॉर्मेंस के लिए सिर्फ 50 रु.मिले थे। मौजूदा समय में बॉलीवुड में शाहरुख की लग्जरी का कोई तोड़ नहीं, चाहे वह शाहरुख का 200 करोड़ रु. का आलिशान बंगला मन्नत हो,14 करोड़ में ली हुई बुगाटी वेरॉन की सुपर कार हो या हो 2 करोड़ रु. में खरीदी पाटेक फिलिप की लग्जीरियस घड़ी। आज शाहरुख के पास शानो-शौकतहर सामान मौजूद है।
मुंबई के दिल बांद्रा में स्थित शाहरुख खान का आलिशान बंगला ‘मन्नत’ हमेशा से उनके फैंस और दुनिया के बीच चर्चा का विषय रहा है। मन्नत को आर्किटेक-डिजाइनर कैफ फाकिह के साथ मिल खुद गौरी खान ने डिजाइन किया है। सी-फेसिंग इस बंगले में हर वह सुख-सुविधा मौजूद है जो कि एक अरबपति के घर में होती है। शायद यही कारण है कि मन्नत की अक्सर लोग अंबानी के घर से तुलना करते हैं। इस बंगले में कई बेडरुम, लिविंग एरिया, जिम, वॉक इन वार्डरोब, लाइब्रेरी और पर्सनल ऑडीटोरियम मौजूद है। 2001 में जब शाहरुख ने इसको खरीदा था तो इसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रु थी और आज 2022 में मन्नत की कीमत 200 करोड़ रु है। वैसे आपको बता दें कि जब शाहरुख ने इस बंगले को खरीदा था तब इसका नाम ‘विला विएना’ था और इसके मालिक गुजरात के पारसी किकु गांधी थे।
अब बात बात शाहरुख खान के लग्जीरियस घरों की करें, तो उनके पास कई घर हैं और सब काफी आलिशान हैं। किंग खान के पास लंदन में एक बेहद आलीशान घर है, जिसे उन्होंने साल 2009 में खरीदा था। इस घर की कीमत लगभग 172 करोड़ रुपए है। वहीं, उनके पास दुबई के पाम जुमेराह में एक लग्जरी विला भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस लैविश घर की कीमत 100 करोड़ रु. है और इस विला का नाम जन्नत है। शाहरुख को यह विला सितंबर 2007 में दुबई स्थित प्रोपर्टी डेवलपर नखील द्वारा उपहार में दिया गया था।
कारों का कलेक्शन- किंग खान को लग्जरी कारों का भी शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख बुगाटी वेरॉन टॉप मॉडल के मालिक हैं, जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपए है। इस सुपर कार को इसके असाधारण डिजाइन, परफॉरमेंस और विशेषताओं के लिए जाना जाता है। यह कार 415 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है और लगभग 2.5 सेकंड में इसकी स्पीड को 0 से 100 तक पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा शाहरुख के पास कई और कीमति कारें मौजूद हैं। जैसे…
आपको बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह की वैनिटी वैन किसी लग्जरी राजमहल से कम नहीं है। शाहरुख ने जिस वैनिटी वैन में शूट करते वक्त रहते हैं वह ‘वॉल्वो बीआर 9’ मॉडल है। इसे मशहूर वैन डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने स्पेशल शाहरुख के लिए डिजाइन किया है। आपको बात दें दिलीप ने शाहरुख के अलावा बॉलीवुड और साउथ के कई स्टार की वैनिटी वैन डिजाइन की है। इस वैनिटी वैन के इंटिरियर की बात करें तो इसका फर्श पूरी तरह से कांच से बना है और बैकलिट भी है। इसके साथ ही इस वैन को ‘आइ पैड’ से ऑपरेट किया जा सकता है। इस वैनिटी वैन में पैंट्री सेक्शन, एक वार्डरोब सेक्शन, एक स्पेशल मेकअप कुर्सी और एक अलग टॉयलेट क्यूबिकल है। वहीं वैनिटी वैन में इनबिल्ट शॉवर, बड़ी फ्लैटस्क्रीन टीवी भी है। शाहरूख की इस वैनिटी वैन की कीमत 4 करोड़ रु. है।
अब तक आप यह तो जान ही गए होंगे कि शाहरुख खान अपनी लग्जरी के लिए पैसे खर्च करने में चूकते नहीं हैं। इसलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी, जब शाहरुख को कई बार महंगी घड़ियां पहने देखा गया। रोलेक्स के मालिक होने से लेकर ऑडेमर्स पिगुएट को अपने कलेक्शन में जोड़ने तक, शाहरुख के पास जो घड़ियां हैं वो सारी एक्सक्लूसिव हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनकी कुछ सबसे महंगी घड़ियों पर:
शाहरुख अभिनय के अलावा इन 4 तरीके से पैसे कमाते हैं
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…
मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…