दिल्लीः अगर आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो कुछ दिन और ठहर जाए। मारुति, हुंडई, महिंद्रा, सिट्रोएन और ऑडी जैसी कंपनियों की गाड़ियां इस महीने में भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। साथ ही नई ऑडी ए8 एल सेडान इसी महीने के 12 तारीख को और नई जनरेशन हुंडई टक्सन 13 को भारतीय बाजार में कदम रखने वाली है। वहीं महिंद्रा नए स्कॉर्पियो एन ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों की घोषणा 21 जुलाई को करेगी।
इसके अलावा 20 जुलाई को दो बड़ी कारें आने वाली हैं, जिनमें मारुति सुजुकी की मिड-साइज एसयूवी और सिट्रोएन सी3 प्रीमियम हैचबैक शामिल हैं। इसके अलावा मारुति की विटारा और हुंडई की क्रेटा भी आने वाली है।
वहीं, मारुति सुजुकी की मिडसाइज एसयूवी विटारा को इंडियन मार्केट में पेश करने को तैयार है। इस कंपनी 20 जुलाई को बाजार में उतार सकती है। मारुति सुजुकी की नई मिडसाइज एसयूवी विटारा में 1.5 लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल यूनिट के साथ ही टोयोटा का 1.5L TNGA पेट्रोल यूनिट देखने को मिलेगा, जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। इस एसयूली को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इस एसयूवी के मैनुअल वेरिएंट्स को ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, कीमत की बात करें तो मारुति विटारा की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा होगी।
इसके अलावा Citroen की नई प्रीमियम हैचबैक को दो ट्रिम्स – Live और Feel में पेश किया जाएगा। इसमें दो इंजन ऑप्शन एक 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115Nm के साथ 82PS) और दूसरा 1.2L टर्बो पेट्रोल (1990Nm के साथ 110PS) होगा। इसकी माइलेज टर्बो पेट्रोल के लिए 19.4kmpl और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट के लिए 19.8kmpl होंगी।
कंपनी Citroen C3 के साथ कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन और एक्सेसरीज भी पेश करेगी। इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, दो रियर फास्ट चार्जर और फ्रंट यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स विशेष रूप से टॉप-एंड फील ट्रिम में दिए जाएंगे।
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…
मुंबई: अनिल कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिसने आज भी लोगों को अपना दीवाना बना कर रखा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…