Subscribe for notification
ट्रेंड्स

मुंबई में बारिश बनी मुसीबत, जलमग्न हुईं सड़कें, देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश के आसार

दिल्लीः मानसून पूरे देश में सक्रिय हो गया है। देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश जारी है और अगले चार दिनों तक  भारी बारिश होने के आसार हैं। मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ों से लेकर तटीय इलाकों तक मुसीबतों का अंबार लग गया है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से नाला उफान पर आ गया। कई लोगों के बहने की आशंका है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में रात से हो रही भारी बारिश के चलते कई जगह नुकसान होने की जानकारी है। मणिकर्ण घाटी के चोज नाला में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है जिससे पार्वती नदी के किनारे बने रेस्टोरेंट और कई घर के बह जाने की जानकारी है। हादसे में लोगों के भी बहने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, शिमला जिले के रामपुर में भी भारी बरसात के बाद हुए लैंड स्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे बंद हो गया।

उधर, मायानगरी मुंबई में बारिश मुसीबत बनती दिख रही है…, लगातार बरसात के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है… सड़कें बारिश के पानी से लबालब भरी नजर आ रही हैं..​ जिसका ट्रैफिक सिस्टम पर असर देखा जा रहा है…. लगातार हो रही बारिश की वजह से नौकरीपेशा और स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है… मुंबई में 8 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट है… आज सुबह मुंबई में अच्छी खासी बारिश हुई है… जबकि अभी कुछ इलाकों में बरसात हो रही है।

उधर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बारिश से त्राहि-त्राहि कर रही मुंबई के हालात के चलते बीएमसी के डिजास्टर मैनेजमेंट रूम का जायजा लिया… और अधिकारियों को बारिश के बाद के हालात से निपटने के निर्देश दिए… मुंबई और कई जिलों पर जारी मौसम विभाग के अलर्ट पर शिंदे ने कहा कि, जिला प्रशासन को सभी जरूरी निर्देश दिए गए हैं… जिससे बारिश में लोगों को कम से कम मुश्किल का सामना करना पड़े।

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में मानसून के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रत्नागिरी, रायगढ़ में भी रेड अलर्ट जारी है।  महाराष्ट्र में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों सतर्क रहने को कहा गया है। ठाणे, पालघर, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और कोल्हापुर में  बारिश का अनुमान ज्यादा है लिहाजा इन इलाकों में खासी सावधानी बरती जा रही है।

पूर्वी मुंबई में 58.6 मिमी, पश्चिमी हिस्से में 78.69 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। अगले 48 घंटों के लिए मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। कई जगह पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ है। कुछ इलाकों में बस और लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मंगलवार को समुद्र में ऊंची लहरें उठीं। 4 से 6 मीटर ऊंची हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम ने लोगों को समुद्र तट से दूर रहने को कहा है।

राजस्थान में मानसून तय समय से लेट पहुंचा है, लेकिन ज्यादातर जिलों में बारिश सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड की गई। जयपुर को मानसून ने पहले चार दिन में ही तरबतर कर दिया। यहां बारिश का आंकड़ा 142 मिमी तक पहुंच गया। यह आंकड़ा सामान्य से 74 फीसदी ज्यादा है।

मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक 6 जुलाई को कोटा, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में तेज बारिश हो सकती है। 7 और 8 जुलाई को कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़ और राजसमंद में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से एंट्री करने वाला मानसून अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ पहुंच गया है। उमस भरी गर्मी के बीच सोमवार का पूरा दिन लखनऊ वासियों का रहा। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

एमपी के सभी जिलों में मानसून सक्रिय हो चुका है। राजधानी भोपाल में सोमवार रात 12:30 तक 4 इंच बारिश हो चुकी थी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ओडिशा में बने सीजन के पहले लो प्रेशर एरिया और मप्र के ऊपर से गुजर रही ट्रफ लाइन से तेज बारिश हो रही है।

मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन तक इंदौर समेत प्रदेश भर में अति भारी बारिश होती रहेगी। मध्य एमपी  में लो प्रेशर एरिया बनने से भारी बारिश हो रही है। नए सिस्टम के कारण मध्यप्रदेश मानसून का केंद्र बन गया है। भोपाल में दो दिन बाद अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, चंबल और बघेलखंड के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया जाए, तो अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। इंदौर में मंगलवार को कुछ ही घंटों में 4 इंच बारिश हो गई, तो कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर आने से कई मार्ग भी बंद हो गए हैं।

General Desk

Recent Posts

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

2 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

2 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

2 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

3 days ago

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक झड़प, दो लोगों की मौत, 118 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद

कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…

3 days ago

UPI downः भारत में उपभोक्ता नहीं कर पा रहे हैं डिजिटल पेमेंट्स

UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…

3 days ago