Subscribe for notification
ट्रेंड्स

सक्रिय हुआ मानसूनः देश के कई राज्यों में भारी बारिश, मेघराज ने मुंबई को किया जलमग्न

दिल्ल्लीः देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई मूसलाधार बारिश से जलमग्लन हो गई है। मुंबई और आसपास के इलाकों में भी बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार की सुबह 8 से रात 8 बजे के बीच मुंबई के पूर्वी हिस्से में 58.6 मिमी, जबकि पश्चिमी हिस्से में 78.69 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां अगले 48 घंटों के लिए मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। यहां पिछले 12 घंटों में 95.81 मिमी बारिश हुई है।

आपको बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरे देश में सक्रिय हो गया है। इसके कारण अगले चार दिन में देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए मंगलवार को यलो और बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण मंगलवार को जलजमाव हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। कुछ इलाकों में बस और लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। दोपहर 4 बजे हाई टाइड का अलर्ट है। बीएमसी (BMC) यानी बृहन्मुंबई और प्रशासन ने लोगों को समुद्र तट से दूर रहने को कहा है। हाई टाइड के दौरान 4 से 6 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी ओडिशा, उससे सटे दक्षिण झारखंड और पश्चिम बंगाल के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे अगले चार दिनों में मध्य भारत, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं।

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मानसून सक्रिय हो चुका है। राज्य की राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह से लेकर देर रात तक तेज चमक और गरज के साथ रुक-रुककर तेज बारिश होती रही। रात 12:30 तक 4 इंच बारिश हो चुकी थी।

मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में  मंगलवार यानी आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम के मुताबिक ओडिशा में बने सीजन के पहले लो प्रेशर एरिया और मप्र के ऊपर से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन के असर के कारण ऐसी तेज बारिश हुई।

सीजन में पहली बार ऐसा हुआ, जब पूरे प्रदेश में एक साथ मानसूनी बारिश हुई। प्रदेश के वेदर एक्सपर्ट वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि जब लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी के नजदीक बनता तो इसका असर हमारे यहां ज्यादा होता है। उस दौरान बारिश भी अधिक होती। सिंह ने बताया कि अभी अगले 3 दिन और ऐसी ही बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर में भी तापमान 4 डिग्री कम होकर 28.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रात का तापमान 23.5 डिग्री रहा। यहां सोमवार को बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने 0.2 मिमी ही बारिश रिकॉर्ड की।

वहीं राजस्थान में भी मानसून प्रवेश कर चुका है। राज्य में भले ही मानसून तय समय से लेट पहुंचा हो, लेकिन फिर भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड की गई। राजधानी जयपुर को मानसून ने पहले चार दिन में ही तरबतर कर दिया। यहां बारिश का आंकड़ा 142 मिमी तक पहुंच गया। यह आंकड़ा सामान्य से 74% ज्यादा है।

मौसम विभाग डायरेक्टर आरएस शर्मा ने बताया कि 6, 7, 8 जुलाई काे राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं राजधानी जयपुर में तीन-चार दिन हल्की बारिश का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से एंट्री करने वाला मानसून अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ पहुंच गया है। सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादलों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहा और इस बीच धूप रही। उमस भरी गर्मी के बीच सोमवार का पूरा दिन लखनऊ वासियों का रहा। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने मथुरा, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, बांदा और महोबा में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चलेंगी और बिजली की गरज-चमक भी होगी। मौजूदा समय में मानसून मेरठ गौतमबुद्धनगर, पीलीभीत, हाथरस, मैनपुरी, कानपुर नगर, औरैया, मऊ, प्रयागराज में सक्रिय है।

उधर, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं राज्य में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं। जिससे झारखंड में मॉनसून कमजोर पड़ गया है। इस कारण रांची में चार दिन बारिश के बाद सोमवार को अचानक से मौसम गर्म हो गया। कड़ी धूप और तेज उमस से लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान भी 2 डिग्री बढ़ गया। शहर का न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री और अधिकतम 32 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 10 जुलाई से मॉनसून फिर सक्रिय होगा और राज्य के लगभग सभी भागों में तेज बारिश के आसार हैं।

admin

Recent Posts

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

13 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

14 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

14 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago

RSS की वजह से मराठी सीखी, संघ ने लोगों को देश के लिए जीने की प्रेरणा दीः PM मोदी

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…

2 days ago

बीजेपी को वादे याद दिलाने की बजाय कैग की रिपोर्ट पर जवाब देने की तैयारी करें आतिशीः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…

2 days ago