मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में पहले शक्ति परीक्षण जीत लिया है। उद्धव सरकार को गिराने के बाद पहली बार आहूत विधानसभा सत्र के पहले दिन रविवार को बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गए। नार्वेकर को 164 वोट, जबकि शिवसेना के राजन साल्वी को 107 वोट मिले। वोटिंग में सिर्फ 275 विधायकों ने भाग लिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 7 और कांग्रेस के 2 विधायक अनुपस्थित रहे। इस दौरान विधानसभा में जय श्रीराम के नारे भी गूंजे।
आज महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष की मांग पर उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने विधायकों की गिनती शुरू कराई। विधानसभा में अभी 287 विधायक हैं और जीत के लिए 144 का मैजिक फिगर चाहिए था।
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में नवाब मलिक (NCP), अनिल देशमुख (NCP), मुक्ता तिलक (BJP), लक्ष्मण जगताप (BJP), प्रणित शिंदे (कांग्रेस), दत्ता भरणे (NCP), निलेश लंके (NCP), अण्णा बनसोडे (NCP), दिलीप मोहिते (NCP), बबन शिंदे (NCP), मुफ्ती इस्माइल शाह (MIM) और रणजीत कांबले (कांग्रेस) ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
विधानसभा विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने जय भवानी, जय शिवाजी और जय श्री राम के नारे लगाए, जबकि विपक्षी विधायकों ने वोटिंग के समय ED-ED के नारे लगाए। विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर NCP के जयंत पाटील ने कहा कि अभी चुनाव कराया जा रहा है, लेकिन हम कब से मांग कर रहे थे। अब समझ आया कि इलेक्शन क्यों नहीं कराया जा रहा था।
उधर, शिवसेना में मचे घमासान के मद्देनजर विधानसभा में पार्टी का दफ्तर सील कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लिए उद्धव ठाकरे की ओर से सुनील प्रभु और एकनाथ शिंदे की ओर से भारत गोगावाले ने व्हिप जारी किया था। आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे के समर्थन में 17 शिवसेना के विधायकों ने वोट किया है।
अब आपको बताते हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष कौन हैं। राहुल नार्वेकर 2014 से पहले शिवसेना में थे, लेकिन लोकसभा का टिकट नहीं मिला, तो पार्टी छोड़ एनसीपी में शामिल हो गए। 2014 में मवाल लोकसभा सीट से मैदान में उतरे, लेकिन हार मिली। फिर नार्वेकर बीजेपी में शामिल हो गए।
नार्वेकर 2016 में गवर्नर कोटे से विधानपरिषद पहुंचे। वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कोलाबा विधानसभा सीट से जीत हासिल की। राहुल नार्वेकर को बीजेपी गठबंधन के 106, शिवसेना के 39 और निर्दलीय 19 विधायकों का वोट मिला है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…