दिल्ली: देश के कई शहरों में इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Flights) के मुसाफिरों को शनिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि स्टाफ की कमी के चलते इंडिगो की कई फ्लाइट्स शनिवार को देर से उड़ीं। अब डीजीसीए (DGCA) यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय इस मामले पर ने सख्ती दिखाते हुए इंडिगो से जवाब मांगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो का स्टाफ एयर इंडिया की भर्ती में चला गया था।
डीजीसीए ने इंडिगो से देश भर में उड़ान भरने में हुई देरी के पीछे की वजह जानने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। इंडिगो की तरफ से अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंडिगो की करीब 50 फीसदी फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनकी संख्या देशभर में करीब 900 तक हो सकती है।
इंडिगो की घरेलू उड़ानों में से 55 प्रतिशत देरी से चलीं। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने रोग-अवकाश ले लिया। सूत्रों के मुताबिक इंडिगो के चालक दल के संबंधित सदस्य बीमारी के नाम पर छुट्टी लेकर एक भर्ती अभियान में शामिल होने चले गए थे। डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने रविवार को इस संबंध में कहा कि हम इसे देख रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया के भर्ती अभियान का दूसरा चरण शनिवार को आयोजित किया गया था और रोग-अवकाश लेने वाले इंडिगो के चालक दल के अधिकतर सदस्य इसके लिए गए थे।
आपको बता दें कि भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो अभी रोजाना लगभग 1,600 उड़ान- घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, संचालित करती है। नागर विमानन मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, इंडिगो की 45.2 प्रतिशत घरेलू उड़ानें शनिवार को समय पर संचालित हुईं। इसकी तुलना में शनिवार को एअर इंडिया, स्पाइसजेट, विस्तारा, गो फर्स्ट और एअरएशिया इंडिया की क्रमश: 77.1 फीसदी, 80.4 फीसदी, 86.3 फीसदी, 88 फीसदी और 92.3 फीसदी उड़ानों का परिचालन समय पर हुआ।
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…
दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…