मुंबईः 11 दिन की राजनीति उठापठक के बाद शिवसेना के बागी विधायक और निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ शनिवार रात गोवा से मुंबई पहुंचे। यहां पहुंचने पर विधायकों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ताज प्रेसिडेंट ले जाया गया। जहां पर बीजेपी विधायकों की शिंदे गुट के विधायकों और निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक हुई। इस बैकठ में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे गुट को असली शिवसेना करार दिया और कहा कि आज सही मायने में बालासाहेब का सपना पूरा हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। फडणवीस ने कहा, ‘हमें कभी नहीं लगा कि शिवसेना और बीजेपी दो अलग-अलग दल हैं। हम बीच में अलग हो गए, लेकिन हम फिर से एक हो गए हैं। परिवार फिर से जुड़ गया। ”
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘हमारे साथ आए आप सभी सच्चे शिवसैनिक हैं। आपने सही मायने में बालासाहेब की विचारधारा को साथ लाया है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अब महाराष्ट्र के पिछले गौरव को वापस लाने के लिए मिलकर काम करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमने बालासाहेब का सपना पूरा किया है। आज सही मायने में शिवसेना-बीजेपी की सरकार बनी है।’
वहीं इस दौरान शिंदे ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कई चीजों ने शिवसेना की छवि खराब की है। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह दाऊद से जुड़े मंत्रियों को बचाया जा रहा था, जिस तरह सावरकर का अपमान किया जा रहा था, उससे शिवसैनिकों में बेचैनी है। यह दर्दनाक था कि ये सब शिवसेना की छवि को नुकसान पहुंचा रहे थे।”
उन्होंने कहा कि उन्होंने सेना नेतृत्व को स्थिति समझाने की कोशिश की, लेकिन वे समझ नहीं पाए और इससे आज की स्थिति पैदा हुई। उन्होंने कहा, “अगर हम अपने मतदाताओं को न्याय नहीं दे सकते तो क्या बात है? अब देवेंद्र फडणवीस हमारे साथ हैं और उनके पास जबरदस्त अनुभव है।” उन्होंने एक शिव सैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का मौका देने के लिए फडणवीस और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…