Subscribe for notification
खेल

पंत के तूफानी शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में भारत, बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन सात विकेट के नुकसान पर बनाए 338 रन

बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त होने पर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को खराब शुरुआत की, लेकिन बाद में वापसी करते हुए 7 विकेट पर 338 रन बना लिए। भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 146 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि भारत का इंग्लैंड में टेस्ट मैच के पहले दिन यह सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम ने 1990 में ओवल में 4 विकेट पर 324 रन बनाए थे।

पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन के खेल में बारिश ने खलल डाली और पहले दिन सिर्फ 73 ओवर ही खेल हो सका। सीमित ओवरों के क्रिकेट में खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेलने वाले पंत ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में यादगार पारी खेलते हुए करियर का पांचवां और विदेश में चौथा शतक जड़ा। उन्होंने अपना शतक सिर्फ 89 गेंद में पूरा किया, जो किसी भारतीय विकेटकीपर का सबसे तेज टेस्ट शतक है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पंत के बल्ले पर अंकुश लगाने का जिम्मा बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच को सौंपा, जो बुरी तरह नाकाम रहे। लीच ने नौ ओवर में 71 रन दे डाले। उनके आखिरी ओवर में पंत ने दो चौके और दो छक्के लगाये। पंत को आखिरकार जो रूट ने पवेलियन भेजा।

पहले दिन के खेल की शुरुआत में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के तेज आक्रमण के खिलाफ धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की। गिल ने कई अच्छी बाउंड्रियां लगाई, लेकिन एंडरसन की गेंद पर गिल (17) स्लिप में जैक क्रोली के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद एंडरसन ने पुजारा (13) को चलता किया, जिससे भारत का 18 ओवर में 46 रनों पर दूसरा विकेट गिरा। चौथे नंबर पर आए विराट कोहली ने विहारी के साथ मिलकर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया,  लेकिन 20.1 ओवर के बाद बारिश की वजह से खेल को रोका गया। इस समय तक भारत दो विकेट खोकर 53 रन बनाए थे।

बारिश रुकने के बाद खेल शुरू होने पर हनुमान विहारी (20), विराट कोहली (11) और श्रेयस अय्यर (15) जल्द ही चलते बने। अय्यर आउट होने के समय टीम इंडिया का स्कोर 98 रन पर 5 विकेट था। इसके बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा क्रीज पर टिक गए। दोनों के बीच 222 रनों की साझेदारी हुई। पंत के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्टंप्स के समय रविंद्र जडेजा 83 और मोहम्मद शमी खाता खोले बिना क्रीज पर टिके हैं।

admin

Recent Posts

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

35 minutes ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

2 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

2 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

3 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

12 hours ago

MP-राजस्थान में 3 दिन ओले का अलर्ट, शिमला में सड़कों पर 03 इंच बर्फ, अटल टनल पर 1000 गाड़ियां फंसीं

दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…

12 hours ago