मुंबईः बॉलिवुड अभिनेता अजय देवगन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी डेली लाइफ की झलकियां शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने इस बार बेटे युग का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो हालांकि फनी एंगल में शूट किया गया है, लेकिन युग इसमें कुछ जरूरी मैसेज देते दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि इस वीडियो में इफेक्ट्स (swaying) का इस्तेमाल किया गया है, जो इस वक्त इंस्टाग्राम पर काफी चलन में है। इस वीडियो में युग एक साथ दो ग्लास से पानी पीते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए Ajay Devgn ने लिखा है, “छोटे बच्चे की तरफ से रिमाइंडर। वीडियो में बैकग्राउंड में कहा जा रहा है- स्टे हाइड्रेटेड (पानी पीते रहें)।“
आपको बता दें कि अजय देवगन के बेटे युग इतनी सी उम्र में अपने पिता की ही तरह स्टंट और वर्कआउट में माहिर है। अजय देवगन खुद भी स्टंट में अपने पिता वीरू देवगन की तरह ही माहिर हैं। अब युग भी इसमें काफी एक्सपर्ट हो चुका है। युग के अक्सर पुशअप्स और फ्लिप वाले वीडियोज़ चर्चा में रहते हैं। युग को फ्लिप वीडियो काफी वायरल हो चुका है और जैसे स्टंट वह मारता है, उसे अच्छे-अच्छे लोग नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा युग पुशअप्स और फ्री स्टाइल कार्टवील में भी काफी माहिर है।
हाल ही में अजय देवगन का वाइफ और ऐक्ट्रेस काजोल को ऑस्कर के पैनल से इन्विटेशन मिला है। काजोल ऑस्कर अवॉर्ड 2022 द्वारा जारी गेस्ट लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिसके लिए अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर बधाई भी दी।
अब बात वर्कफ्रंट की करें, तो अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ हाल ही में अनाउंस हुई है, जिसे अभिषेक पाठक बना रहे हैं। इस फिल्म में तबू, श्रिया शरण, अक्षय खन्ना, रजत कपूर और इशिता दत्त अहम रोल में हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…