मुंबईः बॉलिवुड अभिनेता अजय देवगन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी डेली लाइफ की झलकियां शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने इस बार बेटे युग का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो हालांकि फनी एंगल में शूट किया गया है, लेकिन युग इसमें कुछ जरूरी मैसेज देते दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि इस वीडियो में इफेक्ट्स (swaying) का इस्तेमाल किया गया है, जो इस वक्त इंस्टाग्राम पर काफी चलन में है। इस वीडियो में युग एक साथ दो ग्लास से पानी पीते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए Ajay Devgn ने लिखा है, “छोटे बच्चे की तरफ से रिमाइंडर। वीडियो में बैकग्राउंड में कहा जा रहा है- स्टे हाइड्रेटेड (पानी पीते रहें)।“
आपको बता दें कि अजय देवगन के बेटे युग इतनी सी उम्र में अपने पिता की ही तरह स्टंट और वर्कआउट में माहिर है। अजय देवगन खुद भी स्टंट में अपने पिता वीरू देवगन की तरह ही माहिर हैं। अब युग भी इसमें काफी एक्सपर्ट हो चुका है। युग के अक्सर पुशअप्स और फ्लिप वाले वीडियोज़ चर्चा में रहते हैं। युग को फ्लिप वीडियो काफी वायरल हो चुका है और जैसे स्टंट वह मारता है, उसे अच्छे-अच्छे लोग नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा युग पुशअप्स और फ्री स्टाइल कार्टवील में भी काफी माहिर है।
हाल ही में अजय देवगन का वाइफ और ऐक्ट्रेस काजोल को ऑस्कर के पैनल से इन्विटेशन मिला है। काजोल ऑस्कर अवॉर्ड 2022 द्वारा जारी गेस्ट लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिसके लिए अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर बधाई भी दी।
अब बात वर्कफ्रंट की करें, तो अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ हाल ही में अनाउंस हुई है, जिसे अभिषेक पाठक बना रहे हैं। इस फिल्म में तबू, श्रिया शरण, अक्षय खन्ना, रजत कपूर और इशिता दत्त अहम रोल में हैं।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…