हैदराबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डा नहीं पहुंचे, जिसको लेकर बीजेपी ने केसीआर को घेरा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय ने केसीआर पर तंज कसते हुए कहा कि शेर के आ जाने से लोमड़ी भाग जाती है। इसीलिए केसीआर नहीं आए।
आपको बता दें कि प्रोटोकॉल के तहत केसीआर को पीएम मोदी के तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचने पर अगवानी के लिए पहुंचना था, लेकिन केसीआर मोदी को रिसीव करने नहीं पहुंचे। आपको बता दें कि यह दूसरा मौका है, जब केसीआर मोदी को रिसीव करने नहीं पहुंचे।
पीएम मोदी बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे। मोदी के हैदराबाद पहुंचने पर प्रोटोकॉल के तहत तेलंगाना सीएम केसीआर को उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वे अगवानी में शामिल नहीं हुए। इससे पहले भी पीएम मोदी की अगवानी से केसीआर से दूरी बनाई थी।
पीएम मोदी की अगवानी नहीं करने को लेकर बीजेपी ने केसीआर पर हमला बोला है। तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय ने कहा, ” शेर के आते ही लोमड़ियां भाग जाती हैं। अब जब शेर आया है तो वह (केसीआर) भाग रहे हैं। हम नहीं जानते कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं? आने वाले दिनों में यहां हम भगवा झंडा फहराएंगे।”
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी केसीआर पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि केसीआर ने किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक संस्थान का अपमान किया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने संविधान का मजाक उड़ाया है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी…
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…