हैदराबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डा नहीं पहुंचे, जिसको लेकर बीजेपी ने केसीआर को घेरा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय ने केसीआर पर तंज कसते हुए कहा कि शेर के आ जाने से लोमड़ी भाग जाती है। इसीलिए केसीआर नहीं आए।
आपको बता दें कि प्रोटोकॉल के तहत केसीआर को पीएम मोदी के तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचने पर अगवानी के लिए पहुंचना था, लेकिन केसीआर मोदी को रिसीव करने नहीं पहुंचे। आपको बता दें कि यह दूसरा मौका है, जब केसीआर मोदी को रिसीव करने नहीं पहुंचे।
पीएम मोदी बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे। मोदी के हैदराबाद पहुंचने पर प्रोटोकॉल के तहत तेलंगाना सीएम केसीआर को उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों से वे अगवानी में शामिल नहीं हुए। इससे पहले भी पीएम मोदी की अगवानी से केसीआर से दूरी बनाई थी।
पीएम मोदी की अगवानी नहीं करने को लेकर बीजेपी ने केसीआर पर हमला बोला है। तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय ने कहा, ” शेर के आते ही लोमड़ियां भाग जाती हैं। अब जब शेर आया है तो वह (केसीआर) भाग रहे हैं। हम नहीं जानते कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं? आने वाले दिनों में यहां हम भगवा झंडा फहराएंगे।”
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी केसीआर पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि केसीआर ने किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक संस्थान का अपमान किया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने संविधान का मजाक उड़ाया है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…