Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
उदयपुर तालिबानी हत्या Live: कन्हैयालाल का हुआ अंतिम संस्कार, कर्फ्यू के बावजूद जुटी भारी भीड़, लगे आरोपियों को फांसी दो के नारे - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

उदयपुर तालिबानी हत्या Live: कन्हैयालाल का हुआ अंतिम संस्कार, कर्फ्यू के बावजूद जुटी भारी भीड़, लगे आरोपियों को फांसी दो के नारे

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में तनाव का माहौल है। शहर के सात क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है। इस बीच टेलर कन्हैयालाल का बुधवार दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया। कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा में कर्फ्यू के बावजूद भारी भीड़ जुटी। इस दौरान लोगों ने हत्यारों को फांसी दो…फांसी दो के नारे लगाए। पूरा उदयपुर कन्हैया की हत्या के विरोध में बंद रहा।

प्रशासन ने किसी भी हालात से निपटने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया है। इससे पहले पोस्टमार्टम के बाद कन्हैयालाल का शव जब घर ले जाया गया, तो घर में कोहराम मच गया। बिलखती पत्नी ने कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए, नहीं तो ये लोग कई लोगों को मारेंगे।
उधर, उदयपुर से सटे राजसमंद जिले के भीम में पुलिसकर्मी पर डयूटी के दौरान तलवार से हमला किया गया है। पुलिसकर्मी के गर्दन पर तलवार लगी है। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे ब्यावर रेफर किया गया है। पुलिसकर्मी का नाम संदीप बताया जा रहा है। भीम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

आपको बता दें कि 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से हत्या कर दी गई थी।  रियाज जब्बार और गौस मोहम्मद ने मंगलवार को दिनदहाड़े कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर उस पर तलवार से कई हमले किए और उसका गला काट दिया।

कन्हैयालाल का बुधवार को ही पोस्टमॉर्टम हुआ। सूत्रों के मुताबिक, शरीर पर घाव के 26 निशान मिले हैं। 8 से 10 घाव केवल गर्दन पर ही थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कन्हैयालाल का गला रेत कर अलग किया गया था।

पुलिस ने मंगलवार को दोनों को राजसमंद से अरेस्ट किया। इनके अलावा 3 अन्य लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है। दोनों हत्यारों के खिलाफ अनलॉफुल एक्टविटी (UAPA) एक्ट समेत आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए आला अफसरों के साथ मीटिंग की और शाम को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस ने एहतियात शहर के 7 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है। घटना के विरोध में उदयपुर समेत झालावाड़, डूंगरपुर, राजसमंद समेत कई शहर बंद हैं।

उदयपुर की घटना से संबंधित बड़े अपडेट-

  • गृह मंत्रालय ने इस हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी। जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम उदयपुर पहुंच गई है।
  • गृहमंत्रालयः किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय लिंक की गहन जांच की जाएगी।
  • सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होगी। उधर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी कन्हैयालाल के परिजनों से मिलने उदयपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अपराधियों में अब भय नहीं रहा।
  • बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कन्हैया हत्याकांड पर कहा कि ये कोई साधारण घटना नहीं है, ये एक आतंकी घटना है।
  • केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि सवाल यह है कि क्या हमारे बच्चों को ईश-निंदा करने वालों का सर कलम करना पढ़ाया जा रहा है? मुस्लिम कानून कुरान से नहीं आया है। उसे किसी इंसान ने लिखा है, जिसमें सर कलम करने की बात कही गई है। यह कानून बच्चों को मदरसा में पढ़ाया जा रहा है।
Shobha Ojha

Recent Posts

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

3 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

3 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

4 days ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

4 days ago