उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में तनाव का माहौल है। शहर के सात क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है। इस बीच टेलर कन्हैयालाल का बुधवार दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया। कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा में कर्फ्यू के बावजूद भारी भीड़ जुटी। इस दौरान लोगों ने हत्यारों को फांसी दो…फांसी दो के नारे लगाए। पूरा उदयपुर कन्हैया की हत्या के विरोध में बंद रहा।
प्रशासन ने किसी भी हालात से निपटने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया है। इससे पहले पोस्टमार्टम के बाद कन्हैयालाल का शव जब घर ले जाया गया, तो घर में कोहराम मच गया। बिलखती पत्नी ने कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए, नहीं तो ये लोग कई लोगों को मारेंगे।
उधर, उदयपुर से सटे राजसमंद जिले के भीम में पुलिसकर्मी पर डयूटी के दौरान तलवार से हमला किया गया है। पुलिसकर्मी के गर्दन पर तलवार लगी है। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे ब्यावर रेफर किया गया है। पुलिसकर्मी का नाम संदीप बताया जा रहा है। भीम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
आपको बता दें कि 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर कन्हैयालाल की तालिबानी तरीके से हत्या कर दी गई थी। रियाज जब्बार और गौस मोहम्मद ने मंगलवार को दिनदहाड़े कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर उस पर तलवार से कई हमले किए और उसका गला काट दिया।
कन्हैयालाल का बुधवार को ही पोस्टमॉर्टम हुआ। सूत्रों के मुताबिक, शरीर पर घाव के 26 निशान मिले हैं। 8 से 10 घाव केवल गर्दन पर ही थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कन्हैयालाल का गला रेत कर अलग किया गया था।
पुलिस ने मंगलवार को दोनों को राजसमंद से अरेस्ट किया। इनके अलावा 3 अन्य लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है। दोनों हत्यारों के खिलाफ अनलॉफुल एक्टविटी (UAPA) एक्ट समेत आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए आला अफसरों के साथ मीटिंग की और शाम को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस ने एहतियात शहर के 7 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है। घटना के विरोध में उदयपुर समेत झालावाड़, डूंगरपुर, राजसमंद समेत कई शहर बंद हैं।
उदयपुर की घटना से संबंधित बड़े अपडेट-
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…