Subscribe for notification
ट्रेंड्स

संकट में ठाकरे सरकार Live: सत्ता में बनी रहेगी या गिर जाएगी गठबंधन सरकार, गुरुवार को शाम पांच बजे तक हो जाएगा फैसला, कल होगा महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट

मुंबईः महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार रहेगी या गिर जाएगी, इसका फैसला गुरुवार को हो जाएगा। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अविश्वास प्रस्ताव की चिट्ठी दी थी। इसके बाद कोश्यारी ने गुरुवार सुबह विशेष सत्र बुलाने का ऐलान कर दिया।

कोश्यारी ने कहा कि 30 जुलाई यानी गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। यह 11 बजे सुबह शुरू होगा और किसी भी हालत में 5 बजे से पहले इसे पूरा कर लिया जाए। इस बीच, गुवाहाटी में 39 शिवसेना विधायकों के साथ बैठे एकनाथ शिंदे ने भी कहा कि वे आज मुंबई रवाना होंगे। शिंदे विधायकों के साथ कामाख्या देवी दर्शन के लिए गए थे और मुंबई जाने के सवाल पर मीडिया को जवाब दे रहे थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागी विधायकों को गुवाहाटी से पहले गोवा ले जाया जाएगा। इसके बाद जरूरत पड़ने उन्हें मुंबई लाया जाएगा। इसके लिए गोवा के ताज कन्वेंशन होटल में 71 कमरे भी बुक किए गए हैं।

आपको बता दें कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, गिरीश महाजन और चंद्रकांत पाटील उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर राजभवन पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट का नोटिस देने के बाद उद्धव सरकार सुप्रीम कोर्ट जा सकती है।

दरअसल, 26 जून को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद शिवसेना, डिप्टी स्पीकर, महाराष्ट्र पुलिस और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई 11 जुलाई को है।

 

महाराष्ट्र के सियासी संग्राम में बड़े अपडेट-

  • देवेंद्र फडणवीस मंगलवार दिन में दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। यहां से वे शाम को मुंबई पहुंचे और विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलने चले गए। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के बाद फडणवीस ने राजभवन के बाहर कहा कि उद्धव सरकार अल्पमत में है, बहुमत साबित करे।
  • फडणवीस के राजभवन पहुंचने पर कांग्रेस हमलावर हो गई। पार्टी नेता सचिन सावंत ने कहा कि एकनाथ शिंदे के पीछे की महाशक्ति सामने आ गई है। दरअसल, गुवाहाटी के होटल में 24 जून को शिंदे ने बागी विधायकों को कहा था कि हमारे साथ महाशक्ति है, उद्धव सरकार गिर जाएगी।
  • बीजेपी ने बुधवार को अपने सभी विधायकों को मुंबई आने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक विधायकों के साथ देवेंद्र फडणवीस मीटिंग कर सकते हैं। फडणवीस मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर मुंबई लौटे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिंदे गुट और बीजेपी के बीच सरकार बनाने पर मंथन भी चल रहा है। बीजेपी ने शिंदे गुट को 8 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्रियों का ऑफर दिया है। सूत्रों का कहना है कि डिप्टी सीएम के लिए एकनाथ शिंदे का नाम रखा गया है। गुलाबराव पाटिल, संभुराज देशाई, संजय शिरसाट, दीपक केसरकर, उदय सामंत को मंत्री बनाया जा सकता है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई के दौरान शिवसेना के वकील देवदत कामत ने फ्लोर टेस्ट का जिक्र किया था, जिस पर कोर्ट ने कहा कि इस पर हम कुछ नहीं कह रहे हैं। अगर, ऐसा कुछ हुआ तो आप कोर्ट आ सकते हैं। शिंदे ने 16 विधायकों को सदस्यता रद्द की नोटिस और डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे को लेकर याचिका दाखिल की है।

Delhi Desk

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

12 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

13 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

14 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

15 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

16 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

1 day ago