लंदनः ब्रिटेन के ब्रिस्टल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साउथैंप्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली जेस डेविस नामक छात्रा गर्भवती थी और वह इस बात से बिल्कुल अंजान थी। डेविस उस समय हैरान रह गई, जब उसने अपनी बर्थडे पार्टी से पहले टॉयलेट एक बच्चे को जन्म दिया। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक 20 वर्षीय डेविस को उसकी बर्थडे पार्टी के पहले पेट में दर्द हुआ, तो उसने पीरियड्स के समय में होने वाला दर्ज समझा और वह शौचालय गई, जहां पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक डेविस को अपनी प्रेग्नेंसी का कोई अंदाजा ही नहीं था, क्योंकि नॉर्मल गर्भवती महिलाओं की तरह उसका बेबी बंप नहीं था।
द इंडिपेंडेंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि डेविस ने प्रेग्नेंसी की वजह से हो रहे पेट दर्द को अनियमित पीरियड्स के दौरान होने वाली परेशानी समझा। उसने कहा, “मेरे पीरियड्स हमेशा ही अनियमित रहे हैं, इसलिए मैंने प्रेग्नेंसी को नोटिस नहीं किया। मेरी कभी-कभी तबीयत भी बिगड़ी, लेकिन उसे मैंने अपनी दवाओं का असर समझा।“
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक डेविस के साथ यह अजीबोगरीब घटना उनके जन्मदिन की रात को हुई। एक दिन पहले उन्होंने अपने दर्द से छुटकारा पाने के लिए नहाने को उपाय बनाया, लेकिन फिर भी दर्द बढ़ता ही जा रहा था। डेविस लेबर में थीं, मगर उन्होंने इस संभावना को नजरअंदाज किया। डेविस को रात में पार्टी से पहले अचानक टॉयलेट जाने की इच्छा हुई। इसके बाद उन्होंने टॉयलेट पर बैठकर धक्का देना शुरू किया।
डेविस कहती हैं कि उन्हें पता ही नहीं था कि वे खुद की डिलीवरी कर रही हैं। जब उन्हें बच्चे के रोने की आवाज आई तब उन्हें समझ आया कि उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है।
डेविस ने बताया कि उनके लिए बच्चे का जन्म एक सपना देखने की तरह था। वे कहती हैं- यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका था। शुरुआत में मुझे लगा जैसे मैं एक सपना देख रही हूं। मुझे सच्चाई का तब तक एहसास नहीं हुआ, जब तक मैंने उसे रोता नहीं देखा। उसे देखने के बाद मुझे समझ आया कि अब मुझे बड़ा होने की जरूरत है।
डेविस ने अपने बेटे का नाम फ्रेडी ऑलिवर डेविस रखा है। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक 11 जून को जन्म के वक्त बच्चे का वजन तकरीबन 3 किलोग्राम था। डेविस की मानें तो फ्रेडी एक शांत नवजात है और अस्पताल में सब उसे ‘क्वाएट बेबी’ के नाम से जानते हैं।
डॉक्टर्स के मुताबिक बच्चा और मां दोनों की सेहत अच्छी है। बच्चे का जन्म होने के बाद डेविस के दोस्त ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद बच्चे को इंक्युबेटर में रखा गया। डॉक्टर्स के अनुसार फ्रेडी का जन्म 35वें हफ्ते में हुआ है।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…