मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर चार साल बाद रुपहले पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस मूवी का ट्रेलर आ चुका है, जो काफी धांसू है। इसको लेकर लोगों के मिलेजुले रिएक्शन भी आ रहे हैं। कोई इसे पसंद कर रहा है, तो कोई कमियां निकाल रहा है।
इस फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च इवेंट के दौरान अभिनेता रणबीर कपूर ने भी इस बात का खुलासा किया कि उनको यह फिल्म कैसे मिली और वह क्या कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं।
आपको बता दें कि चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले रणबीर कपूर इस साल दो बड़े बजट की फिल्में देने जा रहे हैं। एक तो शमशेरा और दूसरी ब्रह्मास्त्र। 45 दिनों के अंतराल में रिलीज होने वाली ये दोनों ही पर्दे पर कैसा कमाल करती हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन फिल्म के अंदर क्या है, वह ऐक्टर ने साफ कर दिया है। रणबीर कपूर ने बताया कि ‘शमशेरा’ में वह डबल रोल कर रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें बेटे का ही रोल ऑफर हुआ था।
अभिनेता रणबीर कपूर ने ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में बताया कि बेटे का नाम फिल्म में जहां बल्ली है, वहीं पापा का नाम शमशेरा है। उन्होंने प्रेस मीट में खुलासा किया कि उन्हें शुरुआत में डबल रोल ऑफर नहीं किया गया था। जब फिल्म मुझे सुनाई गई थी, तब मुझे बिलकुल भी डबल रोल ऑफर नहीं किया गया था, लेकिन जब मैंने कहानी सुनी, तब आदित्य चोपड़ा और करण मल्होत्रा को मैंने तुरंत रिस्पॉन्स दिया कि मुझे पिता का भी किरदार निभाने दें, क्योंकि वह वाकई में बढ़िया रोल था।
रणबीर ने बताया, “पिता वाला पार्ट काफी इंट्रस्टिंग था, जो ऐक्टर के लिए बेहद खास था। फिर तो मुझे आदि और करण को कन्वेंस करना था। मेरे ख्याल से करण इसके बाद मेरा कुछ लुक टेस्ट लिया था और फिर वह मान गए थे। इसलिए मुझे शुरू में तो ये रोल मिला नहीं लेकिन एक ऐक्टर होने के नाते मुझे वह किरदार बहुत पसंद आया। मेरे जैसे ऐक्टर के लिए यह दो खास किरदार को निभाना और इन्हें अलग रखना, काफी चैलेंजिंग रहा। लेकिन बड़ा मजा आया।“
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…
मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…