Subscribe for notification
ट्रेंड्स

ईडी के सवालों से झल्लाए राहुल गांधी, नहीं लिया लंच ब्रेक, बोले, कब तक होंगे सवाल जवाब, जो पूछना है आज ही पूछ लो

दिल्लीः ईडी (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पांच दिनों में 50 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर चुके हैं। इसके बावजूद बताया जा रहा है कि राहुल से अभी केवल 50 फीसदी सवाल ही पूछे जा सके हैं। इसकी नाराजगी राहुल गांधी के चेहरे पर भी नजर आ रही है।

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को अधिकारियों से इस रवैये पर आपत्ति जताई और कहा कि मैं हर रोज सैकड़ों सवालों के जवाब दे रहा हूं, लेकिन आप लोग अगले दिन फिर उतने ही सवाल लेकर आ जाते हैं। इसी नाराजगी में राहुल गांधी ने लंच ब्रेक भी नहीं लिया। उन्होंने पूछा कि आखिर कब तक हर रोज आना जाना लगा रहेगा। आपको जो पूछना है आज ही पूछ लें। मैं लंच के लिए भी नहीं जाऊंगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी अधिकारी राहुल गांधी के जवाबों से संतुष्ट नहीं हुए। हालांकि, राहुल गांधी को बुधवार की पूछताछ से राहत मिल गई है। राहुल गांधी मंगलवार की पूछताछ के बाद करीब रात 10 बजे अपने आवास के लिए निकले।

इससे पहले राहुल गांधी ने दिन में कम से कम तीन बार ईडी अधिकारियों को सवालों के लिए टोका। उन्होंने आपत्ति जताई कि आपके सवाल सही नहीं हैं। राहुल ने ये भी पूछा कि ये कैसी पूछताछ है,  जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। क्या आज से पहले भी आप लोगों ने किसी से जांच के नाम पर इतनी पूछताछ की है। राहुल ने अधिकारियों से पूछा कि आपके मुताबिक अभी और कितने सवाल बचे हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि अभी केवल 50 फीसदी सवाल ही मुझसे पूछे गए हैं। सवालों से मैं घबराने वाला नहीं हूं, न मैं थकूंगा। मेरी पार्टी भी इस तरह की जांच से डरने वाली नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्यों की कांग्रेस सरकारों को भी परेशान किया जा रहा है।

उधर, पार्टी अलाकमान के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस अपने तेवर तीखे करती जा रही है। कांग्रेस ने मंगलवार को फिर से विरोध प्रदर्शन किया। ईडी  के सवालों के मीडिया में लीक होने पर आपत्ति करने वाली कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन सवालों का जिक्र किया जो राहुल गांधी से सोमवार को पूछे गए और ईडी पर गलत तरीके से पूछताछ के आरोप भी लगाए।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अब तक जांच में ईडी द्वारा पूछे गए प्रमुख सवालों और राहुल के जवाबों की जानकारी दी।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आठ दिन बाद सर गंगा राम अस्पताल से छुट्‌टी मिलने के बाद ईडी की तरफ से उनसे पूछताछ की तैयारी की जाने लगी है। हालांकि, राहुल गांधी से पूछताछ के लंबे सिलसिले को देखते हुए ये माना जा रहा है कि सोनिया गांधी से इतनी लंबी पूछताछ हुई तो उन्हें दिक्कत हो सकती है। कोरोना की वजह से सोनिया की सेहत में काफी गिरावट आई है। डॉक्टरों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में वह ईडी की पूछताछ में शामिल होंगी या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता है।

फिलहाल उनसे पूछताछ के लिए 23 जून की तारीख तय है। सवाल-जवाब को लेकर ईडी अधिकारी राय मश्विरा भी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को ED से पूछताछ के लिए आगे की तारीख देने की अर्जी दी गई है।

admin

Recent Posts

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

8 hours ago

MP-राजस्थान में 3 दिन ओले का अलर्ट, शिमला में सड़कों पर 03 इंच बर्फ, अटल टनल पर 1000 गाड़ियां फंसीं

दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…

8 hours ago

कभी गैराज में गुजारी रात, तो कभी चॉल में रहे, चुराकर जैकी श्रॉफ के कपड़े पहने, पढ़िए अनिल कपूर के स्पॉटबॉय से एक्टर बनने की पूरी कहानी

मुंबई: अनिल कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिसने आज भी लोगों को अपना दीवाना बना कर रखा…

9 hours ago

पंजाब में फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…

21 hours ago

केजरीवाल झूठ और भ्रम की राजनीति के शातिर खिलाड़ी हैंः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…

22 hours ago

दिल्ली के बुजुर्गों को केजरीवाल बताएं कि क्या क्या संजीवनी पंजीकृत सरकारी स्वास्थ योजना हैः प्रवीण

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…

22 hours ago