Subscribe for notification
ट्रेंड्स

महाराष्ट्र में सियासी घमासान Liveः शिव सेना ने शाम बजे बैठक के लिए विधायकों को जारी किया व्हिप, कहा, नहीं पहुंचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मुंबई: महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)  का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि हम देखेंगे आगे क्या होता है। सरकार पर जारी संकट के बीच सीएम ठाकरे ने बुधवार को कैबिनेट मीटिंग बुलाई, लेकिन इसमें शिवसेना के ही आठ मंत्री शामिल नहीं हुए। इस बीच शिवसेना (Shivsena) ने आज शाम 5 बजे अपने विधायकों को बैठक बुलाई है। इस मीटिंग के लिए पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया है और कहा गया है कि बैठक में शामिल न होने वाले विधायकों के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे आगे की राणनीत‍ि का ऐलान कर सकते हैं।

महाराष्‍ट्र की राजनीत‍ि में आए संकट को लेकर बुधवार को दिनभर उठापठक जारी रही। कांग्रेस, श‍िवसेना और एनसीपी में बैठकों का दौर जारी रही। इस दौरान तमाम आरोप, प्रत्‍यारोप का भी दौर चला।

महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम अपडेट

  • उद्धव की कैबिनेट मीटिंग खत्म। 8 मंत्रियों के गायब रहने की खबर। सभी विधायकों को सीएम दफ्तर पहुंचने का फरमान।
  • नितिन देशमुख सूरत से नागपुर पहुंचे। पुलिस और अस्पताल कर्मियों पर जोर-जबरदस्ती का आरोप लगाया।
  • कमलनाथ ने कहा कि गठबंधन सरकार को कांग्रेस और राकांपा का पूरा समर्थन है। पवार भी अपना समर्थन जारी रखेंगे। उम्मीद है बागी महाराष्ट्र को झटका नहीं देंगे।
  • आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री प्रोफाइल हटा दिया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास वर्षा में आज शाम पांच बजे शिव सेना के विधायकों और सांसदों की बैठक होगी। कांग्रेस भी बैठक कर सकती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पार्टी विधायक दल के नेता बालासाहब थोराट से मिलने के लिए मुंबई आ गये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं हैं।

इस बीच श‍िवसेना सांसद संजय राउत ने संकेत दिया है कि महाराष्‍ट्र की विधानसभा भंग हो सकती है। उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि चुनाव भी एक विकल्‍प हो सकता है। आपको बता दें कि राउत ने आज सुबह एक और बयान दिया था,  जिससे शिवसेना के हौसले कमजोर पड़ने का अनुमान लगाया गया था। उनका कहना था कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता चली जाएगी। लेकिन सत्ता तो आ भी जाती है।

वहीं, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि अभी उनके पास 46 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी विधायक शिवसेना और सहयोगी दल के विधायक हैं। शिंदे ने कहा कि उनके पास 37 से ज्यादा शिवसेना के विधायक हैं। आगे का फैसला विधायकों के साथ बैठक के बाद तय किया जाएगा।

किसने क्या कहा…

  • एकनाथ शिंदे- हमारे पास 46 विधायक हैं और ये बढ़ेंगे। आगे की रणनीति हम सभी विधायकों के साथ मिलकर तय करेंगे। शिवसेना तोड़ने का कोई इरादा नहीं। हम किसी दूसरी पार्टी के संपर्क में नहीं हैं।
  • संजय राउत – महाराष्ट्र में 2 या 3 दिनों में क्या होगा यह कोई नहीं जानता। बीजेपी के समर्थन के बिना शिवसेना के विधायकों का अपहरण नहीं किया जा सकता था।
  • कमलनाथ- कांग्रेस और राकांपा महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार को अपना समर्थन जारी रखेगी। मैंने शरद पवार जी से भी बातचीत की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे गठबंधन सरकार को अपना समर्थन जारी रखेंगे। इसके अलावा कोई इरादा नहीं है। मुझे भरोसा है कि शिवसेना के बागी शिवाजी महाराज के राज्य को चोट नहीं पहुंचाएंगे।

इस बीच सूरत से नागपुर पहुंचे श‍िवसेना के विधायक नितिन देशमुख ने आरोप लगाया क‍ि उन्‍हें सूरत के होटल में कैद करके रखा गया था। इससे पहले श‍िवसेना में अपने मुखपत्र सामना में लिखा था क‍ि श‍िवसेना के विधायकों को सूरत में गुजरात पुलिस ने पीटा है। वे मुंबई आना चाहते थे, लेकिन गुजरात पुलिस उन्‍हें पकड़कर सूरत ले गई। यह भी लिखा कि विधायक नितित देशमुख को इतना मारा गया क‍ि उन्‍हें दिल का दौरा तक पड़ गया जिसकी वजह से उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

Delhi Desk

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

7 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

7 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

20 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

21 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

21 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago